• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्कूल से बाहर निकलते ही लाठी, बैट, चेन से किया हमला
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 सितम्बर 2021,  03:48 PM IST

टीचर बने रहे तमाशबीन; प्रिंसिपल पर जातिगत भेदभाव का आरोप





और भी पढ़े : कोरोना का वार

जानकारी के मुताबिक, कोटा के ग्राम इमलीपारा निवासी छात्र प्रकाश करगीकला में पढ़ता है। करगीकला के छात्रों के एक गुट से उसका बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। प्रकाश ने इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य अश्वनी पांडेय को भी दी थी। आरोप है कि इसके बाद भी प्राचार्य ने कोई कदम नहीं उठाया। विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को स्कूल में छात्रों की बैठक रखी गई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। छात्रों का आरोप है कि हमारा पक्ष तक नहीं सुना गया।





और भी पढ़े : उच्च न्यायालय भर्ती High Court Bharti This Month In 2022





और भी पढ़े : रूस का लूना-25 पहुंचा चंद्रमा की कक्षा में

प्रिंसिपल पर भेदभाव करने का आरोप





और भी पढ़े : पिछड़ा वर्ग के तहत टर्म लोन के लिए 25 मई तक मंगाये गये आवेदन

बैठक के बाद सभी छात्र स्कूल से बाहर निकले। इस दौरान पहले से ही साइकिल की चेन, क्रिकेट बैट, स्टंप और लाठी लेकर तैयार बैठे युवकों ने उन पर हमला कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने पहले भी करगीकला गांव के छात्रों का पक्ष लिया था। घायल छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल एक विशेष जाति वर्ग का हमेशा सपोर्ट करते है और हमारे साथ जातिगत भेदभाव करते है। जिसकी वजह से गांव के छात्रों का हौसला बुलंद था। इसलिए उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया।





और भी पढ़े : भूपेश बघेल ने कहा- किसान आंदोलन को राहुल गांधी ने शुरू किया





और भी पढ़े : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथि घोषित

बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण





और भी पढ़े : पिछले साल से 2% ज्यादा को प्रमोशन

घायल छात्र जब अपने गांव इमलीपारा पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव में बैठक बुलाई गई। इसके बाद इमलीपारा के ग्रामीण बड़ी संख्या में कोटा थाने पहुंच गए। वहां घायल छात्रों के साथ ग्रामीणों को गुस्से मे देख पुलिस ने शांत कराया। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।





और भी पढ़े : 16 बने महाप्रबंधक





और भी पढ़े : महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link