• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने डिप्लोमा ट्रेनी, सुपरवाइजर सहित 54 पदों पर निकाली भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 सितम्बर 2021,  05:36 PM IST

ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 5 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं अप्लाई





और भी पढ़े : उद्यानिकी विभाग ने 40 लाख से बनाई योजना

पदों की संख्या : 54





और भी पढ़े : स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने महापौर ने सफाई ठेकेदारों से मांगा सुझाव

योग्यता :
ग्रेजुएट ट्रेनी (फाइनेंस) - किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से सीए इंटरमीडिएट या सीएमए इंटरमीडिएट / कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए।
ग्रेजुएट ट्रेनी (एचआर) - किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।





और भी पढ़े : Moon Landing India: कितनी रफ्तार झेल पाएगा लैंडर





और भी पढ़े : तापमान कितना होगा

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख: 15 सितंबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 05 अक्टूबर 2021





और भी पढ़े : आरती

वेकैंसी डिटेल





और भी पढ़े : ली पर कैसा रहने वाला है मौसम? बारिश होगी या खुला रहेगा आसमान

ग्रेजुएट ट्रेनी (फाइनेंस) -07 ग्रेजुएट ट्रेनी (एचआर) -06 डिप्लोमा ट्रेनी (टेक्निकल)'8 जूनियर सुपरवाइजर (राजभाषा) -01 निजी सचिव -02 ट्रेड्समैन ट्रेनी (आईटीआई) -20





और भी पढ़े : IMD ने जारी किया ये अपडेट

कैसे होगा चयन





और भी पढ़े : रायपुर में मैरिज हॉल की क्षमता से 50% मेहमानों को शादी में आने की छूट

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / कंप्यूटर स्किल टेस्ट और विभिन्न पदों के लिए लागू साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।





और भी पढ़े : पात्र-अपात्र अभ्यथियों की अंतरिम सूची जारी


1 IREL वेबसाइट www.irel.co.in करियर सेक्शन पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
2. आवश्यक विवरण जैसे आवेदित पद, नाम, मूल श्रेणी, लागू श्रेणी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरकर रजिस्टर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. अपने ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त आवेदन क्रम संख्या, यूजर आईडी और पासवर्ड की जांच करें।
4. आवेदन पत्र भरें और फोटो, हस्ताक्षर और प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।





और भी पढ़े : कोहरे को लेकर अभी से अलर्ट





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन से 8 माह में प्रदेश के 5 लाख लोगों को एवं राजनांदगांव मेें 34 हजार लोगों को मिला लाभ

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link