• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
एक पहल एक कोशिश संस्था का अनुकरणीय प्रयास
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 27 मई 2021,  08:42 PM IST

एक पहल एक कोशिश संस्था के द्वारा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ क्षेत्र में ग्राम कटेमा जोकि राजनांदगांव से लगभग 100 किलोमीटर दूर वनांचल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमा पर बसे अंचल के विकास विहीन ग्राम है यहां अति सुदूर वन क्षेत्र है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां ना बिजली की व्यवस्था है ना ही आवागमन हेतु पक्की सड़क की, यह एक आश्रित ग्राम है जिसका पंचायत वहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर है जिसकी वजह से वहां के लोगों का जीवन यापन मुख्यतः स्वयं के द्वारा किया जाता है ग्राम में 24 घरों में लगभग 150 लोग निवासरत है ग्राम वासियों का मुख्यतः व्यवसाय तेंदूपत्ता संग्रहण का है वन एवं पर्वत के कारण वहां खेती करना संभव नहीं है,





और भी पढ़े : SBI कर्मचारी घर में परिवार के साथ मना रहा था छुट्‌टी





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री रविवार को 152 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

प्रशासन द्वारा राशन की व्यवस्था प्रत्येक महीने वहां की जाती है परंतु उसके उपरांत आवश्यकता पूरी नहीं हो पाती कोरोना के इस समय में ग्राम वासियों का काम भी अभी बंद है इस महामारी के समय संस्था के द्वारा वहां जरूरी सामग्री जैसे साबुन, मोमबत्ती, माचिस, साबुन,निरमा एवं राशन सामग्री चांवल, दाल, चना, मटर, नमक, आलू, प्याज, तेल इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया तथा ग्राम वासियों के लिए कपड़े की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की गई एवं बच्चों के लिए चॉकलेट और बिस्किट वितरण किया गया, साथ ही एक पहल एक कोशिश की टीम के साथ खैरागढ़ स्वस्थ विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में ग्रामवासियों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।





और भी पढ़े : जयंती पर संगोष्ठी में बख्शी ने कहा





और भी पढ़े : पति का जवाब नुसरत के आरोपों पर

संस्था का प्रयास हमेशा लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना ही है आज सभी को जीवन यापन के लिए पर्याप्त सुविधा मिल जाती है परंतु किसी क्षेत्र पर वह सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी उन तक नहीं पहुंच पाती संस्था का हमेशा प्रयास रहा है कि वहां पहुंचकर उनकी मदद की जाए। 





और भी पढ़े : आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित





और भी पढ़े : 199 पावा देसी प्लेन शराब कीमती ₹15920 के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

संस्था एक पहल एक कोशिश द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । संस्था की यही कोशिश है कि लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जागरूकता आए और सभी लोग इससे लाभान्वित हों । स्वयं और अपने परिवार को ऐसे कठिन समय में सुरक्षित कर सकें , क्योंकि वैक्सीन ही हमें इस कोरोना काल से बाहर निकाल सकती है| संस्था 2016 से विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करते आ रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वस्थ्य का क्षेत्र हो या पर्यावरण सभी कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करके लोगो को भी प्रेरित करती है कि आप भी लोगो को सहयोग करें।





और भी पढ़े : डिप्टी मैनेजर ने किया सुसाइड

एक पहल एक कोशिश संस्था का अनुकरणीय प्रयास | News Valley 24

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link