• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मां के बगल में सो रही 23 दिन की मासूम तकिए से दबी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 सितम्बर 2021,  05:33 PM IST

दम घुटने से हुई मौत





और भी पढ़े : आम आदमी पार्टी ने

पूर्वी कोलकाता के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र में मध्यमग्राम निवासी दिवाकर मंडल की पत्नी अपर्णा दास ने 23 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। अपर्णा उंचुपोटा इलाके में अपने पिता के घर रह रही थीं। यह घटना शनिवार की है। अपर्णा दोपहर का खाना खाने के बाद बच्ची के साथ सो गईं। जब तक वह उठीं, तब तक बच्ची हादसे का शिकार हो चुकी थी।





और भी पढ़े : शटर तोड़कर एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी ले गए चोर





और भी पढ़े : खैरागढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं ITBP और CAF जवान

तकियों को एक के ऊपर एक करके बच्ची के बगल में रखा
दरअसल, बच्ची को बेड से नीचे गिरने से बचाने के लिए मां ने तकियों को एक के ऊपर एक करके उसके बगल में रखा था। नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बच्ची तकिए के नीचे दबी हुई है। उन्होंने तुरंत बच्ची के मुंह से तकिया हटाया, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।





और भी पढ़े : हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी ..





और भी पढ़े : पुलिस कैंप के विरोध में एक बार फिर लामबंद हुए ग्रामीण

घर पर पसरा मातम, मां का रो-रोकर बुरा हाल
मां से यह देखा नहीं गया, उन्होंने घरवालों को आवाज लगाई। बच्ची को आनन-फानन में NRS मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर मातम पसरा हुआ है।





और भी पढ़े : 50% क्षमता के साथ मेट्रो चलेगी

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया
पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रगति मैदान थाना पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस घटना को लेकर घर के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम भी इस घटना को हादसा मानकर चल रही है।





और भी पढ़े : ऑड-ईवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे





और भी पढ़े : जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों की गई घोषणा - इरफान शेख

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link