• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
इसराइल: ख़ुद शीशे के घर में रहता है पाकिस्तान..
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 मई 2021,  11:07 AM IST

इसराइल ने की पाकिस्तान को लेकर कड़ी टिप्पणी

गुरुवार को पाकिस्तान के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल फॉरन मिनिस्टर्स पब्लिक डिप्लोमैसी से एक ट्वीट किया गया था.





और भी पढ़े : लक्ष्मण सुनील लहरी ने रामायण से जुड़ा सवाल पूछा

इस ट्वीट में लिखा गया था, ''आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कब्जे में लिए गए फ़लस्तीनी इलाक़े और पूर्वी यरुशलम में मानवाधिकारों की भयावह स्थिति पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस बैठक को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी संबोधित करेंगे और यूएनएचआरसी से क्या उम्मीद है, उसकी चर्चा करेंगे.''





और भी पढ़े :

पाकिस्तान के इसी ट्वीट के जवाब में इसराइली विदेश मंत्रालय के महाप्रबंधक अलोन उश्पिज़ ने पाकिस्तान पर तीखा तंज किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''मानवाधिकार 'चैंपियन' पाकिस्तान हक़ीक़त में शीशे के घर में रह रहा है. मध्य-पूर्व में इसराइल एकमात्र लोकतंत्र है, उसे पाकिस्तान यूएनएचआरसी में ज्ञान दे रहा है. ये पाखंड की सबसे अच्छी मिसाल है.''





और भी पढ़े : कोई भूखा न रहे मुहिम किं शुरुवात

इस ट्वीट के साथ अलोन ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान में मानवाधिकारों पर तैयार की गई रिपोर्ट का लिंक भी लगाया है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है.





और भी पढ़े : बाल आश्रम के दो पुरोधाओ का आज हुआ मुर्ति अनावरण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link