• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरोना अपडेट
कोविड टीकाकरण की जागरूकता के लिए पैदल और बाइक पर सफर करते निकली एसडीएम और उनकी टीम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 सितम्बर 2021,  10:27 AM IST

मानपुर विकासखंड में 2315 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण

राजनांदगांव 21 सितम्बर 2021। मानपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणजन कोविड टीकाकरण के लिए तैयार नहीं थे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम श्री राहुल रजक स्वयं पैदल और बाईक पर सफर करते हुए निकल पड़े। उनके साथ संकुल समन्वयक श्री शेखर ठाकुर एवं व्याख्याता श्री अशोक, श्री शिवेंद्र बहादुर, मेडिकल टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उनके साथ रहे। सरपंच, सचिव सबने मिलकर ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। मेहनत रंग लाई और मदनवाड़ा, बोरकन्हार, रेटेगांव आमाटोला एवं खुरसेकला दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों को टीकाकरण किया गया। आज मानपुर विकासखंड में कुल 2 हजार 315 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।





और भी पढ़े : उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने प्रशासन की कार्रवाई जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link