• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रात 3:30 बजे... आईसीयू से डॉक्टर व नर्सेज गायब मरीज ने तड़पते हुए दम तोड़ा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 सितम्बर 2021,  10:40 AM IST

लापरवाही का आरोप





और भी पढ़े : दिल्ली दौरे पर पहुंचीं बंगाल सीएम ममता

बार-बार शिकायत करने के बाद भी डॉक्टर और नर्सेज नहीं आए। रात को ड्यूटी कक्ष में न डॉक्टर मौजूद थे और न ही नर्सेज थीं। यहां तक की वार्ड ब्वॉय तक नदारद थे। परेशान परिजनों ने अस्पताल की स्थिति को सामने लाने के लिए पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है। गैंदाटोला निवासी अर्जुन देवांगन ने बताया कि पिता आनंद देवांगन की तबीयत बिगड़ने के बाद डोंगरगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया था।





और भी पढ़े :

सांस लेने में थी तकलीफ, स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया





और भी पढ़े : चुनावी बिगुल

अर्जुन ने बताया कि दिनभर इलाज ठीक चला पर रात होते ही लापरवाही सामने आती गई। बताया कि पिता के मुंह से मास्क निकल गया था। इसे लगाने बार-बार नर्सेस के पास जा रहे थे पर कोई नहीं आ रहे थे। नर्सेस का कहना था कि खुद ही मास्क लगा लें। रात को 3.30 बजे के बाद तो ड्यूटी कक्ष में ही कोई नहीं थे।





और भी पढ़े : बैडमिंटन में सिंधु की जीत





और भी पढ़े : मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने विभिन्न ग्रामों में विकास कार्र्यों का किया भूमिपूजन

इस बीच पिता को सांस लेने में तकलीफ बढ़ती गई। यह सब बताने के बाद भी डॉक्टर आए और न ही नर्सेस न ध्यान दिया। देखते ही देखते तबीयत बिगड़ती गई और पिता ने दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम की परिजनों ने वीडियो बनाई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वार्ड के भीतर स्टॉफ मौजूद नहीं है।





और भी पढ़े : भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल





और भी पढ़े : रुपाणी मंत्रिमंडल के सभी 22 बाहर

मामले की जांच कराएंगे





और भी पढ़े : मातम में बदली खुशियां

अर्जुन ने बताया कि मौत होने की सूचना के बाद कुछ कर्मचारी पहुंचे और सीधे शव को बेड से हटाकर जल्द ले जाने की जिद कर रहे थे। अर्जुन ने अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र लिखकर सहायक अधीक्षक डॉ. सीएस मोहबे को सौंपा। मोहबे का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लापरवाही कहां पर हुई।





और भी पढ़े : खड़ी पिकअप में जा घुसे बाइक





और भी पढ़े : ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link