• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बालोद
एनएच 930 पर 60 किलोमीटर के बीच 6700 गड्ढे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 सितम्बर 2021,  03:49 PM IST

राहगीर हो रहे परेशान





और भी पढ़े : भारत के विदेश मंत्री का US दौरा

जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक दिन पहले एनएच के दायरे में कुसुमकसा के जिस सड़क पर पानी भरे गड्ढे में बैठकर जनपद सदस्य संजय बैस सहित व्यापारी संघ व राम जानकी सेवा समिति के लोगों ने प्रदर्शन किया था। वहां मंगलवार को कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर विभाग की ओर से गिट्टी डालकर जेसीबी से समतलीकरण किया गया। 6 साल में मेंटेनेंस कराने विभाग की ओर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है, बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पाई। लोग स्थाई समाधान चाह रहे हैं।





और भी पढ़े : बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं





और भी पढ़े : बदलता दन्तेवाड़ा : नई तस्वीर : चिरायु योजना से संवरी बच्चों की जिंदगी

सुस्ती का नतीजा: कार्ययोजना तैयार होने के पांच साल बाद दूसरी बार टेंडर जारी





और भी पढ़े : पांडादाह मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस में कार्यक्रम हुआ संपन्न

विभागीय प्रोसेस में लेटलतीफी व सुस्ती का नतीजा रहा कि कार्ययोजना तैयार होने बाद 5 साल में दूसरी बार टेंडर जारी हुआ। जिसमें एजेंसी तय हो चुकी है। विभागीय प्रोसेस कंपलीट न होने की वजह से वर्कआर्डर नहीं हो पाया है। दूसरे चरण में लगभग 167 करोड़ रुपए की लागत से काम पूरा होने का अनुमान है। इसके पहले भी टेंडर जारी हुआ था।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

तब प्रशासकीय स्वीकृति के इंतजार में मामला अटका रहा, और काम शुरू नहीं हो पाया था। बहरहाल विभागीय अफसर दावा कर रहे है कि सड़क डामरी व चौड़ीकरण काम जल्द शुरू हो जाएगा। रोजाना बालोद सहित दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, के लोग गुजर रहे है। सड़क की मरम्मत के नाम पर हर साल मानसून के पहले राशि खर्च की जाती है।





और भी पढ़े : विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होने पर मतदान कर सकेंगे





और भी पढ़े : CG बार्डर पर सख्ती

जनहित में आंदोलन कर ध्यानाकर्षण कराएंगे





और भी पढ़े : तस्करों ने बदला रूट

कुसुमकसा क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस ने बताया कि एनएच 930 की बदहाल स्थिति के कारण ही एक दिन पहले गड्ढे में भरे पानी में बैठने की नौबत आई। ऐसा ही हाल रहा तो जनहित में आगे भी आंदोलन कर ध्यानाकर्षण कराएंगे। लगभग एक से दो फीट के गड्ढों के कारण यात्री बसों सहित अन्य वाहनों के हिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन, शासन, संबंधित विभाग को भी मालूम है कि लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है बावजूद लेटलतीफी की जा रही है।





और भी पढ़े : हाऊसिंग बोर्ड की पूरी बिल्डिंग में गंदगी का आलम

सीधी बात - एचएस नायक, एसडीओ, एनएच





और भी पढ़े : निगरानी बदमाश की जेल में मौत

एग्रीमेंट के बाद शुरू होगा काम





और भी पढ़े : एसएलआरएम सेंटर में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर मनाया

  • सड़क खराब होने के कारण आंदोलन करने की नौबत आ रही है, स्थिति कब सुधरेगी

- मरम्मत करवाए हैं, गांव के कुछ लोग अगल-बगल मिट्टी डाल देते हैं, नालियों को पैक कर देते है, इसलिए यह नौबत आती है।





और भी पढ़े : अब विदेशों में सरप्लस वैक्सीन एक्सपोर्ट करेगा भारत

  • सड़क पर गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं?

- ऐसी समस्या कुसुमकसा में थी, जिसका निराकरण हो गया है, पानी जहां से निकलता है, वहां खोदने तक नहीं दे रहे थे, मैं जहां खड़ा था, वहां ऐसा ही हुआ। लोगों को भी सहयोग करना चाहिए।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर का निरीक्षण

  • अब तक चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है?

- टेंडर जारी होने के बाद एजेंसी तय हो चुकी है। जिनके माध्यम से वीडियाेग्राफी, सर्वे भी हो गई है।





और भी पढ़े : खेलते समय तालाब में गिरी फुटबॉल
  • काम कब से शुरू होगा?

- एग्रीमेंट होने के बाद एजेंसी के माध्यम से प्रस्तावित कार्ययोजना, नियमानुसार काम शुरू होगा।





और भी पढ़े : निकालने के दौरान जलकुंभी में फंसा युवक





और भी पढ़े : आंदोलन का नया ठिकाना बनाने की थी साजिश

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link