• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 सितम्बर 2021,  05:06 PM IST

विजय शंकर सहित टीम के 6 मेंबर्स आइसोलेशन में भेजे गए





और भी पढ़े : जिले में अब तक 461 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद सीजन को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बोर्ड ने लीग का फेज-2 सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराने का फैसला किया था। कोरोना के कारण ही टी-20 वर्ल्ड कप को भी भारत में न कराने का फैसला लिया गया था। यह यह टूर्नामेंट IPL फेज-2 के बाद UAE और ओमान में होगा।





और भी पढ़े : 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

IPL 2021 के पहले फेज में अमित मिश्रा, ऋद्ध‌िमान शाहा, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सम्स और अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके अलावा चन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्म‌ीपति बालाजी, चेन्नई के CEO काशी विश्वनाथन, मुंबई के टेलेंट सर्च अधिकारी किरण मोरे, डीडीसीए के ग्राउंडमैन, वानखेड़े के ग्राउंड स्टाफ और IPL की ब्रॉडकास्ट टीम कोरोना संक्रमित हुए थे।





और भी पढ़े : 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक





और भी पढ़े : स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए अब ऑनलाईन आवेदन अनिवार्य

9 सितंबर को UAE पहुंचे थे नटराजन





और भी पढ़े : कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक माताओं का चिन्हांकन कर शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य पूरा करें - कलेक्टर

टी नटराजन 9 सितंबर को हैरदाबाद के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने UAE पहुंच गए थे। यानी वे 13 दिन से वहां मौजूद हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे कब पॉजिटिव हुए।





और भी पढ़े : जीएसटी में कई जरूरी बदलाव किए जा रहे

फेज' के बाद आखिरी स्थान पर थी हैदराबाद की टीम





और भी पढ़े : कांटेक्ट ट्रेसिंग में गति लाएं और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएं - कलेक्टर

फेज' की समाप्ति के समय दिल्ली की टीम 8 मैचों से 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर' पर थी। वहीं, हैदराबाद की टीम 7 मैचों से 2 अंक लेकर आखिरी स्थान पर थी। फेज-2 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर दिल्ली से पहला स्थान छीन लिया। अब दिल्ली के पास फिर से नंबर' पर जाने का मौका है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वार्नर से काफी उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर मैच से कुछ घंटे पहले वार्नर के अभ्यास में शॉट लगाते वीडियो जारी किया है। जिसका कैप्शन दिया गया है कि हम तैयार हैं।





और भी पढ़े : शव दफनाए जाने के संदेह पर गड्‌ढा खोदा गया

श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत होगी दिल्ली की बैटिंग
फेज' की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कंधा चोटिल करा बैठे थे। अब वे फिट होकर टीम में वापस आ चुके हैं। उनकी मौजूदगी दिल्ली की बैटिंग को मजबूती देगी। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के रूप में दिल्ली के पास बेहद कामयाब ओपनिंग जोड़ी है। कप्तान ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद खतरनाक बना देती है।





और भी पढ़े : नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने किया कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ

फिर बन सकती है रबाडा और नोर्त्या की बॉलिंग जोड़ी
IPL के पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्या की जोड़ी बेहद कामयाब रही थी। 2020 IPL में इन दोनों ने मिलकर 52 विकेट लिए थे, लेकिन 2021 के फेज' में नोर्त्या को मौका नहीं मिला। अब अय्यर की वापसी से दिल्ली की टीम एक्स्ट्रा तेज गेंजबाज शामिल कर सकती है। ऐसे में नोर्त्या और रबाडा की जोड़ी फिर से साथ नजर आ सकती है।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

टी-20 में 250 विकेट पूरे कर सकते हैं अश्विन
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है। अब तक सिर्फ दो भारतीय गेंदबाजों अमित मिश्रा और पीयूष चावला ने ही इस फॉर्मेट में 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं। दोनों के नाम 262-262 विकेट हैं।





और भी पढ़े : पेमेंट पोर्टल पर रिवॉर्ड का झांसा शहर के 3 दर्जन लोगों को फोन





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना से अंजलि मंडल हुई आत्मनिर्भर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link