• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
कलेक्टर ने लिया लाइफ लाइन एक्सप्रेस की तैयारियों का जायजा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 सितम्बर 2021,  04:02 PM IST

दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सूरजपुर//  क्षेत्र के ग्रामीण जनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में लाइफ लाइन एक्सप्रेस 26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक रहेगी। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष दल द्वारा कटे-फटे होठों, जले हुए अंग, मोतियाबिंद, कान एवं हड्डी संबंधी सुधारात्मक चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा सलाह देकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज लाइफ लाइन एक्सप्रेस तैयारियों की व्यवस्था की जायजा लेने बिश्रामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रेन के रुकने की व्यवस्था, ओपीडी, बैठक व्यवस्था, मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, डॉक्टरों के लिए रुकने की व्यवस्था, पानी व्यवस्था से अवगत से होकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।





और भी पढ़े : दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
  कलेक्टर ने आवागमन की सुविधा के लिए रोड मरम्मत करने, टॉयलेट की व्यवस्था के लिए सार्वजनिक शौचालय के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं पुरुष अलग-अलग वार्ड बनाने का तथा पंखा, लाईट, जनरेटर की व्यवस्था जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर, डीपीओ श्री चंद्रबेश सिसोदिया, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े : झीरम कांड जांच रोकने की याचिका पर सवाल

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरफ्तार

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link