• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
जिला प्रशासन की अनुकरणीय पहल पे आदिवासी उत्थान संस्थान ने सहयोग में दिये भोज सामग्री
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 सितम्बर 2021,  04:08 PM IST

सूरजपुर- जिला प्रशासन की अनुकरणीय पहल पर लाइफ लाइन एक्स्प्रेस ट्रेन बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में 26 सितम्बर को आएगी जो 13 अक्टूबर 2021 तक अपनी सेवाएं जिले को प्रदान करेगी। इस अवधि में जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा शिविर के माध्यम से लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सेवाएं जिलेवासियो को सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस की स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले व सरगुजा संभाग के लोगों तक पहुंचाया जा सके इस हेतु समाजसेवी लोग, संस्थाओं एवं व्यापारिक नागरिकांे से सहयोग की अपील की थी।





और भी पढ़े : अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण संपन्न

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे
इस क्रम में आज जनसंवाद कक्ष में आदिवासी उत्थान संस्थान, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार नेताम ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आने वाले मरीजों के सुविधा हेतु 1000 किग्रा. चावल, 90 किग्रा. दाल, 100 किग्रा. आलू एवं 60 किग्रा. पोहा जिला प्रशासन को प्रदाय किया। कलेक्टर ने सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान तहसीलदार ऋचा सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े : 26 एकड़ के ‘वृंदावन’ गोठान में सब्जियां

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : पुलिसकर्मियों के सामने युवक का गला पकड़कर बोली- इस इलाके में आए न तो गाड़ दूंगी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link