• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
विवाद मानहानि केस का: सलमान खान को केआरके की चुनौती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 मई 2021,  01:18 PM IST

लिखा- उनकी गानों और फिल्म का रिव्यू करता रहूंगा, अब पैर छुएं या विनती करें

सोशल मीडिया पर क्या लिखा केआरके ने
केआरके ने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में चुनौती देते हुए लिखा है, "आमतौर पर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के मना करने पर मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करता। लेकिन अब अगर यह आदमी (सलमान खान) मुझसे विनती करे या मेरे पैर भी छुए तो भी मैं इसकी हर फिल्म और गाने का रिव्यू करूंगा। सत्यमेव जयते। जय हिंद।"





और भी पढ़े : 1074 पदों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई DFCCIL ने

शुक्रिया अदा किया सलमान के पिता का
इससे पहले केआरके ने सलमान के पिता सलीम खान के उस इंटरव्यू का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने 'राधे' को खराब फिल्म बताया था। केआरके ने लिखा, "सलमान के पिता सलीम खान साहब ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 'राधे' खराब फिल्म है। इसका मतलब है कि वे सलमान को संकेत दे रहे हैं कि उन्हें मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने की बजाय फिल्म को खराब मान लेना चाहिए। सच को समर्थन देने के लिए शुक्रिया सलीम साहब।"





और भी पढ़े : बिलासपुर में तीसरी लहर का खतरा

गलत आदमी से पंगा ले लिया
केआरके ने अपनी एक पोस्ट में उन सेलिब्रिटीज का जिक्र किया, जिनसे सलमान खान की फाइट चर्चा में रह चुकी है। उन्होंने लिखा है, "विवेक (ओबेरॉय), जॉन (अब्राहम), अरिजीत (सिंह) बेचारे सीधे लड़के हैं। लेकिन इस बार गलत आदमी से पंगा ले लिया।"





और भी पढ़े : भूतपूर्व एन सी सी कैडेट्स के साथ हुई वर्चुअल बैठक

 सलमान की टीम की सफाई
केआरके दावा कर रहे हैं कि सलमान ने 'राधे' के निगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मानहानि का केस किया। लेकिन सलमान की लीगल टीम इस बारे में कुछ और ही कह रही है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि केआरके मानहानि के केस की जो वजह बता रहे हैं, वह गलत है।





और भी पढ़े : कलेक्टर की अध्यक्षता में पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

टीम ने आगे यह भी बताया कि केआरके के खिलाफ मानहानि का केस इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है। सलमान की टीम के मुताबिक, केआरके पिछले कई महीनों से लगातार बोलने की आजादी के नाम पर सलमान खान को बदनाम कर रहे हैं। वहीं, केआरके ने सलमान की टीम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।





और भी पढ़े : World Elder Abuse Awareness Day

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link