• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन में जिले के 05 युवा चयनित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 सितम्बर 2021,  12:10 PM IST

खनिज न्यास निधि मद से जिला प्रशासन द्वारा कोर्स का खर्च वहन किया जाएगा

जशपुरनगर/छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाइ्रड न्यूट्रीशन रायपुर में होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज और सर्विस, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन कोर्स हेतु जशपुर जिले के 05 छात्रों का चयन किया गया है।





और भी पढ़े : कीट व्याधि के प्रकोप से सुरक्षा के लिए कृषक लगातार खेती एवं फसलों की निगरानी करते रहें

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जशपुर जिले के विभिन्न कोर्स के लिए चिन्हांकित युवाओं को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकानाए दी और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन रायपुर में होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज और सर्विस, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन में कोर्स करने के लिए जिले से इच्छुक 05 युवाओं को चयन किया गया है। इनमें डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन 18 महीने कोर्स के लिए बगीचा विकासखंड के श्री चन्दन भगत एवं मनोरा विकासखंड के श्री जयतप भगत, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट 3 वर्ष कोर्स के लिए पत्थलगांव विकासखंड के गुरूवारी नाग, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन 18 माह कोर्स के लिए बगीचा विकासखण्ड के श्री प्रवीण कुमार नाग और सन्ता बाई का चयन किया गया है।





और भी पढ़े : हत्या के एक घंटे पहले भावेश ने आरोपी को जमकर पीटा

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे
खनिज न्यास निधि मद से डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन 18 महीने कोर्स हेतु 02 युवाओं के लिए 1 लाख 96 हजार मेस चार्ज एवं 1 लाख 4 हजार 50 रू. कोर्स फीस का जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। इसी प्रकार स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट 3 वर्ष कोर्स हेतु 03 युवाओं के लिए 9 लाख 86 हजार मेस चार्ज का जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।





और भी पढ़े : RRB Technician Bharti 2024: 9 हजार पदों के लिए जारी हुआ नोटिस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link