• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्वरोजगार स्थापना हेतु सहायक साबित हो रही हैं अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम की योजनाएँ
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 सितम्बर 2021,  05:48 PM IST

ढाई वर्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 250 युवाओं को स्वरोजगार हेतु मिली मदद

बीजापुर -राज्य शासन की मंशा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर उन्हे सहायता प्रदान करने सहित आत्मनिर्भर बनाना है। इसी ध्येय को पूरा करने की दिशा में अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाएँ संचालित किया जा रहा है। जिससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को स्वयं का कारोबार स्थापित करने सहायता मिल रही है और वे अपने स्वरोजगार के जरिये आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिले में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने इस ओर विगत ढाई वर्ष के दौरान आदिवासी  स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 190 हितग्राहियों को 54 लाख रूपये ऋण तथा साढ़े 14 लाख रूपये अनुदान उपलब्ध कराया गया। वहीं अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 60 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापना के लिए 27 लाख रूपये ऋण तथा 5 लाख 70 हजार रूपये अनुदान सुलभ कराया गया। इन हितग्राहियों में अधिकांश युवा सम्मिलित हैं जो पढ़ाई के पश्चात स्वयं का काम-धंधा खोलकर संचालित कर रहे हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3 हितग्राहियों को ट्रेक्टर ट्राली योजनान्तर्गत लाभान्वित कर उन्हे साढ़े 26 लाख रूपये का ऋण दिया गया है। ये हितग्राही शासन की मदद से लाभान्वित होकर ट्रेक्टर के जरिये अपनी खेती-किसानी को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं गांव के किसानों तथा समीपस्थ गांवों के कृषकों को खेती-किसानी के लिए ट्रेक्टर किराये पर देकर आय अर्जित कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत तथा अन्य विभागों के विभिन्न निर्माण कार्योें हेतु निर्माण सामग्री का परिवहन करने के फलस्वरूप उन्हे आमदनी हो रही है।





और भी पढ़े : अवैध कॉलोनी में बने आवासों से टैक्स वसूलेगा भिलाई निगम

अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को छोटी-छोटी व्यवसाय शुरू करने की दिशा में स्मॉल बिजनेस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इस ओर अब तक 9  हितग्राहियों  को 17 लाख रूपये ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के 2 हितग्राहियों को लघु व्यवसाय के लिए 6 लाख रूपये तथा एक हितग्राही को  ट्रेक्टर  ट्रॉली योजनान्तर्गत 8 लाख 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यही नहीं अल्पसंख्यक वर्ग के 6 हितग्राहियों को टर्म लोन योजना से 7 लाख रूपये और महिला सशक्तीकरण योजनान्तर्गत 4 हितग्राहियों को 4 लाख रूपये की मदद दी गयी है। जिससे इन हितग्राहियों ने स्वयं के बूते शुरू किये काम-धंधा को आगे बढ़ाया और घर-परिवार के लिए सहायता दे रहे हैं।





और भी पढ़े : वन अधिकार पायलट प्रोजेक्ट के लिए धमतरी जिले का किया गया चयन

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
बस्तर अंचल में अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की शहीद वीरनारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत दुकान निर्माण सहित दुकान खोलने मदद दी जा रही है। इस दिशा में विगत दो वर्ष में 12 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये का ऋण-अनुदान सुलभ कराया गया है। इस योजना से हितग्राही को 1 लाख 40 हजार रूपये स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण करने तथा 60 हजार रूपये दुकान संचालन हेतु प्रदाय किया जाता है। उक्त ऋण राशि  में  से 50 हजार रूपये ऋण राशि को साधारण ब्याज दर पर नियमित किश्त अदा करने पर हितग्राही को 1 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान सुलभ कराया जाता है। इस योजना से लाभान्वित भैरमगढ़ ब्लॉक के काडोली निवासी गंभीर तेलम बताते हैं कि गांव मे दुकान खोलकर बेहतर ढंग से संचालन के फलस्वरूप उन्हे अच्छी आमदनी हो रही है। इसी तरह भोपालपटनम ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र मिनकापल्ली निवासी मनोज यालम उक्त योजनान्तर्गत गांव में किराना दुकान खोलकर क्षेत्र के ग्रामीणों को जरूरी चीजें मुहैया करवा रहे हैं और आमदनी बढ़ने से फैंसी सामग्री एवं कपड़े की दुकान भी खोलने की सोच रहे हैं।





और भी पढ़े : हरियाणा के किसान दंपती की निर्मम हत्या

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link