• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
शहीद भगत सिंह को याद कर उनके बताए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 सितम्बर 2021,  11:34 AM IST

मार्ग पर चलने का लिया संकल्प





और भी पढ़े : निकाय चुनाव

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को नगर के शहीद सरदार भगत सिंह चौक वार्ड 8 में जयंती समारोह ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। समारोह का शुभारंभ सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया।





और भी पढ़े : नया शिक्षा सत्र 2021 :





और भी पढ़े : विशेष शिविरों का आयोजन शुरू : पहले दिन लगभग एक हजार किसान क्रेडिट कार्ड बनाने भरे गये आवेदन

ब्लाॅक अध्यक्ष मानिकपुरी व पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने बलिदानी नेता सरदार भगत सिंह की जीवन एवं भारत वर्ष की आजादी के लिए दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए को शहीद भगत सिंह के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया।





और भी पढ़े : 840 किसानों का ई-केवायसी सत्यापन भी हुआ किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम:1 मई तक सहकारी समितियों में लगेंगे शिविर





और भी पढ़े : जिले में 92.58 लाख की गड़बड़ी

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी शमीमुद्दीन कुरैशी, अजय अग्रवाल, पार्षद मनीष बंसोड, शंकर निषाद, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, विनोद डेहरिया, छगन बंजारे, रवि हेनरी, अफसान खान, बिटटू रब्बानी, विनोद खरे, रामू यादव, श्रवण निषाद, मोनू कुरैशी, आकाश कसार, वैभव परिहार, अमन डोंगरे, भोजराज कौशिक, प्रमोद ठलाल, सुखु निषाद, चन्द्रकिरण कौशिक, देवकी निषाद, हरीलाबाई कौशिक, हेमलता मानिकपुरी आदि मौजूद थे।





और भी पढ़े : तालाब में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृत





और भी पढ़े : परमेश्वरी महोत्सव स्थगित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link