• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रामकृष्ण वार्ड में खोली जाए पुलिस चौकी, रहवासी बोले- जिस वार्ड में कलेक्टर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 सितम्बर 2021,  11:55 AM IST

एसपी रहते हैं वहीं बढ़ रहे अपराध





और भी पढ़े : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जषपुर में 06 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अभी हाल ही में कमला कॉलेज के समीप चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना के बाद वार्ड में दहशत का माहौल है। पार्षद गगन ने बताया कि इस विषय को लेकर पूर्व में कई बार आंदोलन के जरिये मांग की गई है।





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री को दी जान से मारने की धमकी





और भी पढ़े : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय

वार्ड में शांति और अनुशासन व्यवस्था के सुधार को लेकर पुलिस अधिकारियों को अवगत किया जा चुका है किंतु समस्या अभी तक यथावत बनी हुई है। रामकृष्ण वार्ड एक वीआईपी वार्ड है। यहां पर न्यायाधीश, कलेक्टर, एसपी तथा निगम कमिश्नर निवासरत हैं।





और भी पढ़े : बठिंडा ने दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 66 पदों पर निकाली भर्ती





और भी पढ़े : हैदराबाद में 12 मार्च को होगा सेफी चुनाव

फिर से कोई वारदात न हो





और भी पढ़े : गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके

भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात ना घटित हो, इसलिए वार्ड वासियों ने पार्षद गगन के नेतृत्व में नए पुलिस चौकी की स्थापना को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम पर ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा लिया गया। उन्होंने आश्वस्त दिया कि नगर में कानून व्यवस्था कायम करने में पुलिस विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से अखिलेश गुप्ता, अमित बजाज, अरुण राव, सोनू कोचर प्रमोद जयसवाल, संतोष राजपूत आदि उपस्थित थे।





और भी पढ़े : व्यवस्था का संक्रमण





और भी पढ़े : रेवाडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तालाब के किनारे वृक्षारोपण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link