• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोविड पर भारत की मदद कभी भुला नहीं सकते
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 मई 2021,  11:12 AM IST

जयशंकर के दौरे पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

-

वाशिंगटन: 





और भी पढ़े : सहकारी बैंक का संचालक मंडल भंग ​​​​​छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs S Jaishankar) ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से विभिन्न विषयों पर बातचीत की और कोविड'9 (Coronavirus) से निपटने के दौरान मुश्किल समय में भारत का साथ देने के लिए जो बाइडेन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया. अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर आए जयशंकर 20 जनवरी को जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद देश के दौरे पर आने वाले भारत के पहले कैबिनेट मंत्री हैं.





और भी पढ़े : दुकानों के सामने बना दी बांउड्री

 





और भी पढ़े : सट्टा पट्टी लिखने वाले गैंदाटोला पुलिस के गिरफ्त में

ब्लिंकन ने कहा कि कोविड'9 के आरंभिक दिनों में भारत ने अमेरिका का साथ दिया जिसे उनका देश हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अब हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के लिए और उसके साथ खड़े रहें.''





और भी पढ़े : केंद्र ने उसना चावल नहीं लिया

 





और भी पढ़े : भाठागांव टर्मिनल से ट्रायल सफल

जयशंकर ने विदेश विभाग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की. मुझे लगता है कि दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं और मैं आश्वस्त हूं कि आगे भी ऐसा होना जारी रहेगा.'' जयशंकर ने कहा, ‘‘कठिन समय में साथ देने के लिए बाइडेन प्रशासन और अमेरिका का आभार जताना चाहता हूं.''





और भी पढ़े : जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गए जेल

 





और भी पढ़े : उद्यानिकी विभाग ने 40 लाख से बनाई योजना

ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका ‘‘हमारे समय'' की कई महत्वपूर्ण चुनौतियों पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड'9 से साथ मिलकर लड़ रहे हैं.''





और भी पढ़े : खैरागढ़ की जीत का एनालिसिस

इसके अलावा एस जयशंकर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और बाइडेन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान हिंद-प्रशांत से संबंधित मुद्दों तथा भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य, डिजिटल, ज्ञान और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी से संबंधित मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की.





और भी पढ़े : गुजरात लोक सेवा आयोग ने चीफ ऑफिसर सहित 260 पदों पर निकाली भर्ती

जयशंकर द्वारा बाइडन प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स के साथ अपनी बैठक को लेकर एक तस्वीर और पोस्ट को संधू ने बृहस्पतिवार को रीट्वीट करते हुए पर ट्विटर पर लिखा, ‘‘विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की इंडिया हाउस में मेजबानी करने को लेकर प्रसन्न हूं.''





और भी पढ़े : अमेरिका की नजर में अफगानिस्तान पर बातचीत में भारत अहम क्यों है? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया

 





और भी पढ़े : स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत.....

उन्होंने यहां भारतीय दूतावास में हुई बैठक को लेकर कहा कि हिंद-प्रशांत से संबंधित मुद्दों तथा भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य, डिजिटल और ज्ञान के क्षेत्रों में साझेदारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. संधू ने व्हाइट हाउस, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी), यूनाइटेड स्टेट्स मिशन टू द यूनाइटेड नेशंस (यूएसयूएन), नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) तथा विदेश, वित्त, ऊर्जा, गृह सुरक्षा, रक्षा और वाणिज्य विभागों के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कहा कि बैठक में अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.





और भी पढ़े : जेई और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए

 





और भी पढ़े : उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर

 





और भी पढ़े : आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे अब खाएंगे

इससे पहले, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों इस बात पर सहमत हुए कि लोगों के बीच संबंध और साझा मूल्य अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी का आधार है जो महामारी को समाप्त करने में मदद कर रहा है, एक मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत का समर्थन कर रहा है और जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक नेतृत्व प्रदान कर रहा है.





और भी पढ़े : फोर्टीफाइड राइस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link