• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के 3366 पदों पर निकली भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 अक्टूबर 2021,  04:01 PM IST

10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए 3 नवंबर 2021 है आवेदन की आखिरी तारीख





और भी पढ़े : जिले में अब तक 387.1 मिलीमीटर औसत वर्षा

पदों की संख्या : 3366





और भी पढ़े : लगातार आठ हार के बाद बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है MI

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत तारीख : 04 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख : 03 नवंबर 2021





और भी पढ़े : कोच जयवर्धने ने दिया संकेत

वैकेंसी डिटेल्स
हावड़ा डिवीजन - 659 पद
सियालदह डिवीजन - 1123 पद
आसनसोल डिवीजन - 412 पद
मालदा डिवीजन - 100 पद
कंचनपारा डिवीजन - 190 पद
लिलुआ डिवीजन - 204 पद
जमालपुर डिवीजन - 678 पद





और भी पढ़े : सट्टेबाजों के विरुद्ध थाना ठेलकाडीह पुलिस की कार्यवाही





और भी पढ़े : महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पाद के लिए मार्केट लिंकेज पर करें फोकस-कलेक्टर

योग्यता





और भी पढ़े : मंदिर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। नीचे लिखे ट्रेडों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा पास और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट है:





और भी पढ़े : तौक्ते तूफ़ान: इंजन रूम में आग





और भी पढ़े : डूबता बार्ज

1. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)





और भी पढ़े : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

2. शीट मेटल वर्कर





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ कोरोना LIVE

3.लाइनमैन





और भी पढ़े : जिलेभर में चल रही एक दर्जन से अधिक खदान

4.वायरमैन





और भी पढ़े : उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षकों का किया गया सम्मान

5. कारपेंटर





और भी पढ़े : सुकेश चंद्रशेखर ने CM केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

6. पेंटर (सामान्य)





और भी पढ़े :

आयु सीमा





और भी पढ़े : देश में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग

15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी।)





और भी पढ़े : वैक्सीन उपलब्ध नही होने के कारण गुरुवार को नही होगा टिका.

आवेदन कैसे करें
कैंडिडेट्स 3 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 का आवेदन शुल्क 100 रुपए है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।





और भी पढ़े : IPS रतनलाल डांगी योग-व्यायाम के जरिए चला रहे हैं मिशन ‘ गाइड द यूथ

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें





और भी पढ़े : ग्रो द नेशन‘

ऑफिशियल वेबसाइट





और भी पढ़े : ग्राम खैरी के तालाब में मिला





और भी पढ़े : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link