• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रिवाइज्ड शेड्यूल aiimsexams.ac.in पर जारी, यहां देखें परीक्षा तारीखें
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 मई 2021,  11:22 AM IST

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एम्स आईएनआई सीईटी 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। कर्नाटक डोमिसाइल कैटेगरी के तहत स्पोंसर्ड सीटों के लिए पीजी कोर्स में दाखिले के को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जून 2021 तक चलेगी। aiंimsexams.ac.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक ये सुविधा सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने बेसिक कैंडिडेट इंफोर्मेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जो कर्नाटक डोमिसाइल कैटेगरी के तहत स्पोंसर्ड श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है। 





और भी पढ़े : धुर नक्सल प्रभावित इलाके बटेर के हैं सभी ग्रामीण

ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस तो भर दी है लेकिन 18 मई तक उन्होंने सिटी का चुनाव नहीं किया है, उन्हें भी 2 जून तक शेष पार्ट भरने की अनुमति दी गई है। 





और भी पढ़े : दुनिया की 17 सुंदरियों को कोरोना

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद इस संबंध में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा न होने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे। 





और भी पढ़े : भाजयुमो ने रखी मांग

यहां देखें नोटिस





और भी पढ़े : इमरान का -100नया पाकिस्तान-100

AIIMS INI CET 2021: रिवाइज्ड शेड्यूल
एडमिट कार्ड डाउनलोड - 9 जून 2021
स्पोंसर्ड सर्टिफिकेट अपलोड करने की अंतिम तिथि - 16 जून 2021
सीबीटी ऑनलाइन मोड में आईएनआई सीईटी के लिए परीक्षा तिथि - 16 जून 2021





और भी पढ़े : महंगाई की मार झेल रहे आवाम पर टूटा मुसीबत का एक और पहाड़

आईएनआई सीईटी 2021 परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। जुलाई 2021 सत्र के लिए उम्मीदवार को 180 मिनट का समय दिया जाएगा। 





और भी पढ़े : ऑल सिविल सर्विस कबड्‌डी की टीम में दो शिक्षिकाओं का चयन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link