• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
​​​​​​​बेमेतरा को CM भूपेश बघेल समर्पित करेंगे 477 करोड़ के विकास कार्य
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 अक्टूबर 2021,  05:50 PM IST

ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी





और भी पढ़े : Raju Srivastav Health: हार्ट अटैक से पंद्रह दिन पहले ऐसी थी राजू श्रीवास्तव की हालत

हिताग्राहियों को अनुदान राशि और उपकरणों का होगा वितरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेसिक शाला ग्राउंड में होने वाले किसान सम्मेलन के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 20 हितग्राहियों को 8.94 लाख रुपए की अनुदान सहायता राशि और 25 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, स्प्रेयर और ट्राईसाइकल का वितरण भी करेंगे। इस दौरान 70 करोड़ की लागत से निर्मित 65 विकास कार्यों का लोकार्पण और 407 करोड़ रुपए की लागत वाले 449 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।





और भी पढ़े : इस एक्टर ने दी थी चेतावनी





और भी पढ़े : 32 हजार टीचर्स की भर्ती शुरू

ये विकास कार्य होंगे जनता को समर्पित





और भी पढ़े : गुमशुदा की तलाश

  • गौठानों में गोबर से विद्युत उत्पादन की परियोजना का शुभारंभ
  • 2.07 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवनों
  • 31.06 करोड़ की लागत से निर्मित 9 सिंचाई परियोजनाओं सहित एनीकट कम काजवे
  • 72.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12 सार्वजनिक परिसंपत्तियों
  • 34.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 16 सड़कों, पुल-पुलिया और भवनों का लोकार्पण
  • गांधी मैदान के जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
  • 1.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट

499 विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी जाएगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से जनसुविधा और विकास के लिए 407 करोड़ रुपए की लागत वाले 449 कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें पेयजल सुविधा का विस्तार, सड़क, भवन, पुल-पुलिया का निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 में राम मंदिर के पास स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।





और भी पढ़े : जामुल नगर पालिका...BJP से अध्यक्ष तय





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link