• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
​​​​​​​बेमेतरा में दो दिनों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन - शिलान्यास लेकिन नहीं दिखे सिंहदेव
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 अक्टूबर 2021,  04:50 PM IST

भूपेश बोले - मुख्यमंत्री यहां है तो प्रभारी मंत्री को कोई पूछता है क्या





और भी पढ़े : 24 जुलाई को प्लेसमेंट केम्प आयोजित होगा

महात्मा गांधी के जन्मदिन पर शनिवार को बेमेतरा में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ था। मुख्यमंत्री इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे और आशीष छाबड़ा को विशिष्ट अतिथियों में शामिल किया गया। इस समारोह में प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव और दुर्ग विधायक विजय बघेल ही शामिल नहीं हुए। इसमें मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री बेमेतरा में ही रुके। विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से बात की। आज पत्रकारों से चर्चा में उनसे प्रभारी मंत्री की गैर मौजूदगी को लेकर सवाल हुए। उन्होंने कहा, जब मुख्यमंत्री यहां है तो प्रभारी मंत्री को कोई पूछता है क्या, क्या बात करते हैं ? मुख्यमंत्री ने आज भी स्थानीय अस्पताल में कई मशीनों की शुरुआत की।





और भी पढ़े : जिले में 3.93 लाख वाहन





और भी पढ़े : पार्किंग का इंतजाम सिर्फ 5500 के लिए

हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा





और भी पढ़े : 1329 पद पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राज्य बनने के 17'8 सालों में केवल 7 सरकारी मेडिकल कॉलेज ही थे। उनकी सरकार के ढाई सालों में कोरबा, महासमुंद, कांकेर में तीन और दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के बाद चार मेडिकल कॉलेज बन गए हैं। लक्ष्य था कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो जाए। जांजगीर-चांपा छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। अब प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य है।





और भी पढ़े : परीक्षाओं से जुड़ी दिक्कतों हेल्पलाइन शुरू





और भी पढ़े : स्वसहायता समूह द्वारा तैयार राखियाँ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को बांधी

गोबर से बिजली उत्पादन परियोजना भी शुरू की





और भी पढ़े : दो पंप पर कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने कल बेमेतरा जिले के राखी गौठान, दुर्ग जिले के सिकोला तथा रायपुर जिले के बनचरौदा में गोबर से बिजली उत्पादन परियोजना शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से जितना लाभ महिला समूहों को हो रहा है, बिजली उत्पादन शुरू होने से उन्हें दोगुना लाभ मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, एक समय था जब विद्युत उत्पादन का काम सरकार और बड़े उद्योगपति ही किया करते थे। अब हमारे गांव के टेटकू, बैशाखू, सुखमती, सुकवारा भी बिजली बनाएंगे और बेचेंगे।





और भी पढ़े : 4 दिन बाद बेल के कांटों पर छठवीं बार झूलेगी

दिल्ली में कांग्रेस विधायकों का रघुपति राघव राजाराम:राजघाट और विजयघाट जाकर विधायकों ने चढ़ाए फूल, गार्डन में ग्रुप फोटो खिंचाकर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश





और भी पढ़े : नांदघाट परियोजना मे वजन त्यौहार का आयोजन

दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन पर बघेल का बयान:CM ने कहा- विधायक तो आते-जाते रहते हैं, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं नहीं हो सकता





और भी पढ़े : वरुण धवन ने इमेज शेयर कर अपनी भतीजी का बर्थडे किया सेलिब्रेट

कांग्रेसी विधायकों का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन 2.0:13 और विधायक दिल्ली पहुंचे, 10 पहले से मौजूद, शाम तक और बढ़ सकती है संख्या; सिंहदेव बोले- सभी 70 विधायक एक राय





और भी पढ़े : लिखा- लिटिल वन





और भी पढ़े : शांति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणेश उत्सव

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link