• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
साल भर पहले पत्थर से पीट-पीट कर युवक को मार डाला था
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 अक्टूबर 2021,  04:11 PM IST

9 और 13 साल की बच्चियों ने पहचाना चाचा के हत्यारे को





और भी पढ़े : Petrol Price Today:

दरअसल, मुरमुर गांव निवासी तेजभान पेंद्रो (26) का 14 जुलाई 2020 की शाम करीब 5 बजे स्थानीय निवासी अरविंद पैकरा और भगवान सिंह पैकरा के साथ विवाद हो रहा था। मामला बढ़ा तो अरविंद और भगवान ने पत्थर से पीट-पीट कर तेजभान की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आसपास की जमीन और चट्‌टान को पानी से धो दिया था। फिर शव को घर के अंदर ले गए और लिटा कर ऊपर से चादर ढंक कर भाग निकले।





और भी पढ़े : वैक्सीनेशन के बाद भी जानलेवा हो सकता डेल्टा वेरिएंट





और भी पढ़े : कलेक्टर व जिपं सीईओ ने श्यामपुर में चल रहे मोहल्ला क्लास सहित विभिन्न स्थलो का किया निरीक्षण

तेजभान की दोनों बेटियां देखती रहीं सब, उन्हीं ने घटना बताई
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आसपास के लोगों ने विवाद और मारपीट देखने व सुनने को लेकर बताया। हालांकि हत्या को लेकर कोई स्पष्ट नहीं कर पा रहा था। इसके बाद तेजभान की दोनों भतीजियों ने गवाही दी कि वारदात के दौरान वह वह साथ में ही खेल रही थीं। उन्होंने बयान में बताया कि दोषी अरविंद ने ही उनके चाचा तेजभान को पत्थर से मारा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर सोमवार को होगा नगर निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव





और भी पढ़े : आज कैबिनेट पर निगाह

100' रुपए का अर्थदंड, नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद
अपर सत्र न्यायाधीश गौरेला विनय कुमार प्रधान ने अरिवंद पैकरा और भगवान सिंह कंवर को सश्रम आजीवन कारावास और 100' रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड नहीं देने पर दोनों को एक-एक माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। मामले में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज नगाईच ने की।





और भी पढ़े : -100जवानों-100 का प्यार और फैमिली ड्रामा





और भी पढ़े : गौहत्या या तस्करी की सूचना मिलने पर करें विरोध: संत रामबालक

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link