• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मुंगेली
वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह में मुंगेली में फोटो प्रदर्शनी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 अक्टूबर 2021,  05:47 PM IST

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने दिखाए छत्तीसगढ़ की जैव विविधता के रूप





और भी पढ़े : बस्तर में कोरोना की नई गाइडलाइन

वन मंडल मुंगेली की ओर से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अलग-अलग आयोजन किए गए। इसमें निबंध, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता और फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से वन्य प्राणियों और वन की महत्ता को बताते हुए नई पीढ़ी खासकर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। फोटो प्रदर्शनी का रविवार 10 अक्टूबर की शाम समापन हुआ।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में AAP का मिशन 2023





और भी पढ़े : जिले के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित

इस दौरान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने वाइल्ड लाइफ के प्रति अपनी कई जिज्ञासा और सवालों के उत्तर जवाब भी प्राप्त किए। इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 1800 से अधिक बच्चों ने वाइल्डलाइफ को करीब से देखा। सत्यप्रकाश पांडेय, पिछले कई वर्षों से प्रदेश व देश के कई रिजर्व फारेस्ट, नेशनल पार्क व जंगलों के जीवन की तस्वीरें ले रहे हैं। वे वहां के वन्य प्राणियों, बर्ड, कीट-पतंगों के साथ-साथ वहां जीवन गुजार रहे लोगों की तस्वीरें भी अलग एंगल से लेते रहे हैं।





और भी पढ़े : शाशकीय स्कूलों में क्लाश 1 से लेकर 12वी तक कि पढ़ाई को राज्य सरकार ने कोविड के कारण बन्द करा





और भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग

कलेक्टर अजीत बसंत और डीएफ़ओ रामवतार दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, हेमेंद्र गोस्वामी, सीसीएफ वाइल्डलाइफ जगदीशन, पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला, सीईओ जिला पंचायत रोहित व्यास, उप वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह, एसडीओ गणेश यूआर और डीईओ सतीश पांडेय ने किया। तीन दिनों तक चली इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही बर्ड वॉचर कंचन पांडेय, जिला शिक्षा विभाग का सहयोग रहा।





और भी पढ़े : महापौर ने किया वार्ड नं. 22 में उद्यान एवं वार्ड नं. 17 में नाली निर्माण का भूमि पूजन





और भी पढ़े : 15 अगस्त एवं 20 अगस्त मोहर्रम को शुष्क दिवस घोषित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link