• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज, रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 अक्टूबर 2021,  06:41 PM IST

27-28 दिसंबर को एग्जाम





और भी पढ़े : NLC में ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती

प्रश्न-पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट में ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद कट ऑफ सूची जारी की जाएगी। अभी यह स्पष्ट किया जाना शेष है कि यह 40 प्रतिशत का बैरियर सामान्य अभ्यर्थियों के लिए है या सभी के लिए।





और भी पढ़े : जानें क्या है सेलेक्शन प्रोसेस





और भी पढ़े : सायबर ठगी का शिकार हुए 24 घंटे के अंदर करें शिकायत

आयु सीमा





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री स्वच्छता के तहत निम्न ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत का जि पं सदस्य ने की अनुशंसा

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।





और भी पढ़े : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवाओं ने किया

शैक्षणिक योग्यता





और भी पढ़े : 2019 में भी सिलेक्ट हुई थीं

शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कम्प्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।





और भी पढ़े : कोरोना से हुई मौतों के लिए इंश्योरेंस का कोई प्रावधान नहीं





और भी पढ़े :

चयन प्रक्रिया





और भी पढ़े : पर्यटक ने पकड़ा शिकार का फंदा

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा।





और भी पढ़े : वाहवाही वनकर्मियों ने लूटी

खिलाड़ियों को दो फीसदी आरक्षण





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की बैठक

कुल रिक्त पदों की दो फीसदी सीटें खिलाड़ियों के लिए आरक्षित की गई हैं। खिलाड़ियों को आरक्षण क्षैतिज रूप में मिलेगा यानी अभ्यर्थी जिस वर्ग (सामान्य/ईडब्लूएस/एससी/एसटी /ओबीसी/एमबीसी) का होगा उसे उसी वर्ग के अंतर्गत समायोजित किया जाएगा। खिलाड़ी वर्ग में आरक्षित पदों के लिए योग्य और उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने पर पद को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा।





और भी पढ़े : राजेन्द्र बबलू सोनी प्रदेश सचिव नियुक्त





और भी पढ़े : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल लो ईंग की बैठक संपन्न।

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link