• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
चलती ट्रेन में युवतियों को छेड़ रहा था युवक
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 अक्टूबर 2021,  05:40 PM IST

ट्वीट करते ही आईजी ने रेलवे पुलिस को भेजकर मदद की





और भी पढ़े :  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 1 जून से 15 जून 2022 तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

घटना सोमवार की रात की है। कोरबा की दो युवतियां मुंबई-हावड़ा मेल में सफर कर रही थीं। एसी-3 बोगी में सफर के दौरान एक युवक उन्हें लगातार परेशान करने लगा। मना करने पर वह दुर्व्यवहार करने लगा।





और भी पढ़े : जिले में आयोजित होने वाले मेगा लीगल सर्विस कैम्प हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक सम्पन्न





और भी पढ़े : प्रत्याशियों की बैठक ली

युवतियों ने यात्रियों को बताया पर उन्होंने युवक की हरकतों पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया। लोगों से मदद नहीं मिली, तो युवतियों ने सीधे आईजी रतनलाल डांगी को ट्विट किया। लिखा- आईजी सर हमें एक लड़का ट्रेन में परेशान कर रहा है। इससे कुछ ही देर में आरपीएफ की टीम युवतियों के पास पहुंच गई। आईजी रतनलाल डांगी पहले कोरबा में भी एसपी रह चुके हैं, इसलिए उन्हें वहां के लोग अच्छी तरह जानते हैं।





और भी पढ़े : शा.हाई स्कूल सुपा में ऑनलाईन व ऑफलाइन कक्षा अध्यापन में हुई लापरवाही





और भी पढ़े : एलकेजी कक्षा में प्रवेश के लिए 10 मई तक प्राप्त कर सकते है फार्म

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link