• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
गंभीर बीमारियों की दवाइयां भी मिलेंगी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 अक्टूबर 2021,  11:22 AM IST

मुख्यमंत्री ने 5 धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया उद्‌घाटन





और भी पढ़े : महंगाई पर नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण का ऑडियो आटो वाहन को कांग्रेस जनों ने पार्टी का झंडा दिखाकर किया रवाना : सैय्यद अफज़ल

उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाइयां सस्ती जरूर है, लेकिन ब्रांडेड कंपनी की गुणवत्तापूर्ण है। सभी जिलों में इन दुकानों के माध्यम से जनता को कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त दवाइयां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाई के साथ ही जनसामान्य यहां संजीवनी के उत्पाद भी ले सकेंगे। सभी डॉक्टर, फार्मास्यूटिकल एवं नागरिक इस मुहिम में शामिल हो।





और भी पढ़े : प्रविष्टियां 15 नवम्बर तक आमंत्रित





और भी पढ़े : रायपुर पूरी तरह से अनलॉक

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए हरसंभव काम किए जा रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि राजनांदगांव में 2, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ में 1' मेडिकल स्टोर खोला गया है। इस माह के अंत तक 4 और जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे। जिले में कुल 9 जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इसकी विशेषता यह है कि दवाइयां जेनेरिक हैं और 50 प्रतिशत से अधिक तक छूट दी जा रही है।





और भी पढ़े : बीरगांव समेत 15 निकायों में 20 दिसंबर को चुनाव





और भी पढ़े : निर्माण श्रमिकों के बच्चो के लिए नौनिहाल छात्रवृति योजना

जनसामान्य में आई जागरूकता
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान समाजसेवी हेमंत तिवारी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से जनसामान्य में जागरूकता आई है। इस अवसर पर युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग मन्नालाल यादव, सदस्य खादी ग्रामोद्योग श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पु धकेता, पदम कोठारी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, जिपं सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर निगम आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।





और भी पढ़े : झीरमकांड की आज 8वीं बरसी





और भी पढ़े : 13 साल की अनुराधा पूरी करेगी रस्म

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link