• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिलासपुर
इंदौर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने बिलासपुर में मारा छापा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 अक्टूबर 2021,  01:16 PM IST

2 दुकानदार गिरफ्तार





और भी पढ़े : त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी

सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तेलीपारा स्थित वृंदावन कॉम्प्लेक्स में संचालित कृष्णा ट्रेडर्स व आरएस ट्रेडर्स में ब्रांडेड कंपनी फास्ट्रेक के नाम पर नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बुधवार रात दुकान में छापेमारी की। पूछताछ में पता चला कि सिंधी कालोनी निवासी संदीप बजाज व नेहरू नगर के अर्चना विहार निवासी मनोज नेवदानी नकली उत्पाद बेच रहे थे।





और भी पढ़े : हाइवे पर बेकाबू रफ्तार





और भी पढ़े : पुलिस की कहानी सवालों के घेरे में

इंदौर की टीम ने एसपी व आईजी से की शिकायत
EIPR इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मयंक शर्मा इंदौर में रहते हैं। उन्हें पता चला कि बिलासपुर में उनकी कंपनी फास्ट्रेक के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। तब उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी दीपक झा व आईजी रतनलाल डांगी से की। तब उन्होंने मामले में कोतवाली टीआई शीतल सिदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।





और भी पढ़े : अब तक युवक और 4 नाबालिग पकड़े गए





और भी पढ़े : 2124 परीक्षार्थियों ने दी पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा

पांच लाख रुपये है कीमत





और भी पढ़े : अटल आवास दिलाने दलालों को 14.50 लाख दिए

पुलिस जब्त सामान की कीमतों का आंकलन नहीं कर पाई है। लेकिन, कंपनी के जांच अधिकारी मयंक शर्मा के अनुसार जब्त ब्रांडेड घड़ी व चश्मे की असली कीमत करीब पांच लाख रुपये है। आरोपी व्यापारी इन नकली उत्पादों को ब्रांडेड की कीमत पर ही बेच रहे थे।





और भी पढ़े : गोड़म की सुरभि महिला समूह का बढ़ा कारोबार





और भी पढ़े : लगाई 23 लाख की प्रिंटिंग मशीन कलेक्टर श्री भीम सिंह ने लिया जायजा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link