• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरिया
थानेदार सहित 2 घायल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 अक्टूबर 2021,  06:40 PM IST

गाड़ी में MP से लाई जा रही लाखों की शराब मिली

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि MP की ओर से शराब तस्कर प्रदेश में घुस रहे हैं। इस पर बलरामपुर की रघुनाथ नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक तेज गति से पिकअप चलाता हुआ नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टीआई और कॉन्स्टेबल घायल हो गए।





और भी पढ़े : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल लो ईंग की बैठक संपन्न।

वाहन क्षतिग्रस्त के बाद भी पीछा करती रही पुलिस
इसके बाद भी पुलिस टीम तस्कर का पीछा करती रही। ग्राम आसनडीह के जंगल में घेराबंदी कर वाहन तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन तस्कर उतर कर भाग निकले। पुलिस ने UP नंबर की पिकअप जब्त की है। तलाशी के दौरान उसमें 50 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 432 लीटर बरामद हुई है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सारी शराब ब्रांडेड स्तर की है। फिलहाल पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री के सलाहकार का दौरा कार्यक्रम स्थगित

कोरिया में 14 लाख रुपए से ज्यादा की 40 पेटी शराब पकड़ी
वहीं कोरिया के मनेंद्रगढ़ में पुलिस ने शराब तस्कर की सूचना पर ग्राम पेंड्री तिराहा से जनकपुर मार्ग पर घेराबंदी की और एक बोलेरो को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान उसमें से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत 14 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने चित्रकूट निवासी संजीत श्रीवास्तव, शहडोल निवासी प्रेम सिंह, अर्पित सिंह परिहार और वाहन चालक बुढार निवासी मुकेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है।





और भी पढ़े : जिला दण्डाधिकारी ने रितेश निखारे उर्फ मैडी को किया जिला बदर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link