• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
व्यापार
सरकारी नौकरी: मध्यप्रदेश नेशनल स्वास्थ्य मिशन ने CHO के 2850 पदों पर भर्ती निकाली
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 मई 2021,  05:24 PM IST

आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई

पदों की संख्या- 2850 पद





और भी पढ़े : स्कूल में बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले सफाई कर्मी को आजीवन कारावास दो महिला शिक्षक और प्रबंधक को 6-6 माह की सजा

योग्यता





और भी पढ़े : खौलता चूना गिरने से किशोर झुलसा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)/जीएनएम/बीएएमएस पास होने चाहिए।





और भी पढ़े : बारनवापारा अभ्यारण्य को मिला नया स्वरूप

आयु सीमा





और भी पढ़े : किसान स्कूल से होगा किसानों को लाभ

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।





और भी पढ़े : उत्पादन के साथ किसानों की बढ़ेगी आमदनी: डॉ चरणदास महंत*

Image result for Beauty Products Labels





और भी पढ़े : किसी ने 11वीं पास करते ही किया टॉप

जरूरी तारीखें-





और भी पढ़े : राष्ट्रीय सेवा योजना को जिम्मेदारी दी गई

  • आवेदन शुरू होने की तारीख -15 मई
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 31 मई

सैलरी





और भी पढ़े : मरकाम जी का कार्यकाल का आज 2 वर्ष पूर्ण

CHO के पदों पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 25000 रुपए सैलरी दी जाएगी।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शनिवार को 359 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी महिला से छेड़खानी

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए तय तारीख से पहले sams.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।





और भी पढ़े :

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link