• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पेड़ और बिजली पोल हटाए नहीं
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 अक्टूबर 2021,  03:24 PM IST

मालवीय नगर चौक पर फोरलेन का काम पड़ा बंद

यानी छह महीने हो गए और दूसरे छोर जो साइंस कालेज के सामने तक नाला है उसमें स्लैब ढालने का काम बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में यहां का ट्रैफिक डायवर्ट नहीं हो पाएगा। लोगों को धूल से परेशानी उठानी पड़ रही है। चौराहा होने की वजह से चारों तरफ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मालवीय नगर नाला के ऊपर मंदिर साइड में स्लैब ढल चुका है। दूसरे साइड चौक से साइंस काॅलेज तक बैरिकेडिंग कर काम कर रहे थे, जो शनिवार से बंद है।





और भी पढ़े : दुकान में घुसकर व्यापारी को मारा चाकू

इस तरह रूट डायवर्ट करने की है योजना
बस स्टैंड से साइंस काॅलेज की बाई ओर नाला के हिस्से में इसी तरह स्लैब ढलना है। लोहे की जाली बांध ली गई है। ऊपर स्लैब ढलेगा जो इस मुख्य सड़क से जुड़ेगा। इससे वर्तमान सड़क एक साइड ही दो लेन के बराबर हो जाएगी। दीपकनगर, मालवीयनगर, स्टेशन , शक्तिनगर आदि से आने वाले लोग इसी किनारे आवाजाही कर सकेंगे।





और भी पढ़े : 15 साल की लड़की के दुष्कर्मी को 20 साल कैद

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : गांजा बेचते जांजगीर के 2 स्टूडेंट गिरफ्तार

अस्पताल वार्ड की सड़क से आवाजाही अभी बंद
इधर निगम द्वारा अमृत मिशन पेयजल की पाइपलाइन डालने बस स्टैंड के सामने से गणेश मंदिर आने वाली रोड को बंद कर दिया गया है। बस से उतर कर लोगों का इंदिरा मार्केट आने जाने का सुविधापूर्ण रास्ता भी यही है। यहां पाइप लाइन बिछाने का काम इतनी सुस्त गति से चल रहा है कि यहां के रहवासी और मार्केट जाने वाले लोग परेशान हो रहे।





और भी पढ़े : शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

छह किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण में कई तरह की बाधाएं, इसलिए हो रही लेटलतीफी





और भी पढ़े : AAP के प्रदेश सचिव ने बंगले में लगी बृजमोहन अग्रवाल की नेमप्लेट पर फेंकी स्याही

25 से ज्यादा पेड़ हैं बाधक
फोरलेन नेहरूनगर चौक, साइंस कालेज से लेकर पुलगांव चौक तक 6 किलोमीटर फोरलेन पीडब्ल्यूडी बना रहा। पाॅलिटेक्निक कालेज वसंजीवनी के सामने सड़क किनारे लगे पेड़ आ गए हैं। जिनकी संख्या करीब 25 हैं। इसे काटने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है, जो मिली नहीं है।





और भी पढ़े : कौशल विकास योजनान्तर्गत काउन्सलिंग कैम्प का आयोजन

बिजली पोल हटाने टेंडर नहीं
पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन निर्माण में बिजली पोल की वजह से भी दिक्कतें बताई है।पालिटेक्निक कालेज, राजेन्द्र पार्क चौक, गंजपारा, पुलगांव तक बिजली के पोल सड़क किनारे हैं। मार्च महीने में करीब दो करोड़ रुपए बिजली कंपनी को जमा की गई है लेकिन टेंडर नहीं हो पाया है। इसलिए बाधा आ रही है।





और भी पढ़े : स्वर्गीय नवल सिंह मंडावी

धूल से परेशान हो रहे हैं लोग
मालवीय नगर चौक पर लंबे समय से काम चल रहा है। दोनों छोर पर भिलाई से सीवरेज का गंदा पानी मालवीय नगर नाले में आता है। रायपुरनाका, मालवीय नगर सहित आसपास के घरों का गंदा पानी भी इसी नाले में आता है। इस दौरान निकली मिट्टी सड़क किनारे फैल गई है। धूल से लोग परेशान हो रहे।





और भी पढ़े : गोपाल कोरेटी एवं मंगल सिंह उईके को दी गई श्रद्धांजलि

दिवाली के बाद ही काम शुरू किया जाएगा
दिवाली के बाद काम शुरू करेंगे। बीच-बीच में बिजली के पोल और पेड़ भी बाधक हैं। इसके लिए अनुमति मांगी गई है। चौक पर रूट डायवर्ट करने के लिए स्लैब ढालने का काम चालू करेंगे।





और भी पढ़े : इजराइल चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू की जीत

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : कांग्रेसजनो का धरना प्रदर्शन एवं हताक्षर अभियान

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link