• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दुनिया
कनाडा: एक पुराने आवासीय स्कूल में मिले 215 बच्चों के अवशेष
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 मई 2021,  06:23 PM IST

सबसे बड़ी आवासीय व्यवस्था थी कम्लूप्स इंडियन रेसिडेंट स्कूल

फर्स्ट नेशन म्यूज़ियम विशेषज्ञों और कोरोनर ऑफिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके, जिसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.





और भी पढ़े : तबीयत खराब दिलीप कुमार की

ब्रिटिश कोलंबिया के कैमलूप्स शहर में चीफ़ ऑफ़ कम्युनिटी रोजने कासिमिरी ने कहा कि शुरुआती जाँच उस नुकसान को दर्शा रही हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और जिसे स्कूल प्रशासकों ने कभी अपने दस्तावेज़ों में शामिल नहीं किया.





और भी पढ़े : मेघालय में फंसा पेंच

19वीं और 20वीं सदी में कनाडा में ऐसे आवासीय विद्यालय स्वदेशी युवाओं को जबरन अपने अधिकार में लेने के उद्देश्य से सरकार और धार्मिक प्रशासन चलाया करते थे.





और भी पढ़े : NPP बहुमत से दूर

कम्लूप्स इंडियन रेसिडेंट स्कूल तब सबसे बड़ी आवासीय व्यवस्था थी. रोमन कैथलिक प्रशासन के तहत 1890 में शुरू किए गए इस स्कूल में 1950 के दरम्यान छात्रों की संख्या 500 से अधिक थी.





और भी पढ़े : TMC ने जीतीं BJP से ज्यादा सीटें

1969 में स्कूल प्रशासन को केंद्र सरकार ने अपने अधिकार में ले लिया और 1978 में बंद होने से पहले तक इसे स्थानीय छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय के तौर पर चलाया.





और भी पढ़े : ठंडी का कहर

अब तक हम क्यो नहीं जानते, इन अवशेषों के बारे में

टेमलप्स टी क्वपेमसी फर्स्ट नेशन (Tk'emlups te Secwepemc First Nation) ने बताया कि स्कूल के सर्वे के दौरान एक ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (जीपीआर) की मदद से ये अवशेष मिले हैं.





और भी पढ़े : डेढ़ महीने बाद DNA टेस्ट से पुष्टि हुई

कासिमिरी ने कहा, "हमारी जानकारी के मुताबिक, इन गुमशुदा बच्चों की मौत का कोई दस्तावेज़ नहीं है. इनमें से कुछ तो महज़ तीन साल की उम्र के हैं."





और भी पढ़े : भिलाई के शासकीय कॉलेज में हुई घटना के बाद कुछ लोगों के लिए गए बयान

"उन गुमशुदा बच्चों के लिए बेहद सम्मान और प्यार के साथ उनके परिवार के लिए यह जानना ज़रूरी समझते हुए कि टेमलप्स टी क्वपेमसी इन बच्चों का अंतिम पड़ाव है, इसकी पुष्टि करने का एक तरीक़ा खोजा है."





और भी पढ़े : 1 जून से महंगा होगा हवाई सफर

इस जनजाति ने बताया कि वो उन घरेलू समुदायों के बीच पड़ताल कर रही है जिनके बच्चे इस स्कूल में जाते थे. उन्हें मध्य जून तक इससे जुड़ी प्रारंभिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.





और भी पढ़े : लोअर प्राइस बैंड में 13 से 16 फीसदी का इजाफा

ब्रिटिश कोलंबिया की चीफ़ कोरोनर लिसा लापोयंते ने सीबीसी न्यूज़, कनाडा से कहा, "अभी हम सूचनाएं एकत्र करने के शुरुआती दौर में हैं."





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

फिलहाल इन अवशेषों का आकलन चल रहा है. तस्वीर में- कम्लूप्स इंडियन रेसिडेंट स्कूल प्रशासन की इमारत.





और भी पढ़े : लाश देख शमशान घाट के पुजारी को हुआ शक

क्या मिलीं प्रतिक्रियाएं 

इस घटना पर शोक, सदमे और पश्चाताप से भरी प्रतिक्रियाएं मिलीं.





और भी पढ़े : कला केंद्र व शैक्षणिक संस्थानों में विधि विधान से हुआ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना

ट्रूडो ने अपने एक ट्वीट में लिखा, कम्लूप्स आवासीय विद्याल में अवशेष मिलने की जो ख़बर मिली है, उससे मेरा दिल टूट गया है."





और भी पढ़े : न.पा. अधिकारियों की बैठक आज

 





और भी पढ़े : लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी

कनाडा के स्वदेशी संबंध मंत्री कैरोलिन बेनेट ने कहा, आवासीय विद्यालय एक शर्मनाक औपनिवेशिक नीति का हिस्सा थे.





और भी पढ़े : पेड़ और बिजली पोल हटाए नहीं

वे कहती हैं, "सरकार उन गुमशुदा निर्दोष आत्माओं को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."





और भी पढ़े : 6 महीने की हुई विराट और अनुष्का की बेटी

 





और भी पढ़े : दो दिन शेष

ब्रिटिश कोलंबिया की असेंबली ऑफ़ फर्स्ट नेशंस के क्षेत्रीय प्रमुख टेरी तीगी ने ऐसी क़ब्रगाहों का पता लगाने को "अति आवश्यक काम" बताते हुए कहा कि ये इस इलाके में समुदायों के "दुख और उनके नुकसान की यादें ताज़ा करती हैं."





और भी पढ़े : 89 कॉलेजों में 18 हजार से ज्यादा सीटें खाली

अन्य स्वदेशी समूहों में से फर्स्ट नेशंस हेल्थ अथॉरिटी ने भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी.





और भी पढ़े : पीजी में सबसे ज्यादा 77 फीसदी

इसके सीईओ रिचार्ड जॉक ने अपने एक बयान में लिखा, "दुख की बात है कि मौजूदा परिस्थिति कोई आश्चर्य नहीं है और यह आवासीय विद्यालय सिस्टम का फर्स्ट नेशंस के लोगों, उनके परिवारों और समुदायों को हुए नुकसान के स्थायी प्रभाव को दर्शाता है.''





और भी पढ़े : उर्वरक कालाबाजारी रोकने आज भी किया गया निरीक्षण

क्या मतलब है आवासीय विद्यालय का 

1863 से 1998 तक लगभग डेढ़ लाख स्वदेशी बच्चों को उनके परिवार से अलग कर इन स्कूलों में रखा गया.





और भी पढ़े : प्राकृतिक आपदा के एक प्रकरण में 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

इन बच्चों को अक्सर अपनी भाषा बोलने या अपनी संस्कृति का पालन करने की अनुमति नहीं दी जाती थी. कई बच्चों के साथ तो दुर्व्यवहार तक किया जाता था.





और भी पढ़े : फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म

2008 में इस व्यवस्था से पड़े प्रभाव का डॉक्युमेंट तैयार करने के लिए एक आयोग बनाया गया. आयोग ने पाया कि बड़ी संख्या में स्वदेशी बच्चे इन आवासीय विद्यालयों से कभी अपने घरेलू समुदायों में लौटे ही नहीं.





और भी पढ़े : सोमवार को जारी हो सकती है अधिसूचना

2015 में ऐतिहासिक ट्रूथ ऐंड रेकन्सिलीएशन रिपोर्ट में इसे 'सांस्कृतिक नरसंहार' वाली नीति जैसा बताया गया.





और भी पढ़े : झीरमघाटी के शहीदों को निगम में दी गयी दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि

2008 में कनाडा सरकार ने इस नीति के लिए औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी.





और भी पढ़े : टकसींवा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती बसन्ता बाई परगनिहा को दी श्रद्धाजंलि

'द मिसिंग चिल्ड्रेंन प्रोजेक्ट' स्कूलों में दाखिला के दौरान मरने वाले उन बच्चों और उनके क़ब्रगाहों के दस्तावेज़ हैं.





और भी पढ़े : नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त को

इसके मुताबिक अब तक उन 4,100 से अधिक बच्चों की पहचान कर ली गई है जिनकी आवासीय विद्यालयों में मौत हुई थी.





और भी पढ़े : सवा सौ साल पुराने बाजार के व्यापारी गुस्से में

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link