• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ये है -100गोंडवाना टाइम्स-100, यहां उल्टी घूमती है घड़ियां
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 अक्टूबर 2021,  12:14 PM IST

गोंडवाना समाज के लोग बोले-यही प्रकृति का सिद्धांत

दरअसल, ये आदिवासी गोंडवाना समाज की खास घड़ियां हैं। ये वक्त वैसा ही बताती हैं जैसा की आम घड़ियां, मगर इनमें नंबर और कांटों का रोटेशन बाएं से दाएं की तरफ होता है। इन एंटी क्लॉक वाइस रोटेट होने वाली घड़ियों के पीछे आदिवासी संस्कृति की एक खास मान्यता भी छुपी है।





और भी पढ़े : सीएसवीटीयू की प्लेसमेंट के लिए

गोंड आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एंटी क्लॉक वाइस रोटेट होने वाली घड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं। रायपुर जैसे शहरी माहौल में इन्हें देखना लोगों के लिए अलग ही एक्सपीरिएंस है। गोंडवाना समाज की संस्कृति और साहित्य के बारे में बताने के लिए रायपुर के बसंत पर्ते ने स्टॉल लगाया है।





और भी पढ़े : सलमान के नोटिस पर बोले कमाल खान- 250 पन्नों की याचिका है

बसंत ने बताया कि इन घड़ियों को हम गोंडवाना टाइम्स के नाम से जानते हैं। गोंडवाना आदिवासी समुदाय के लोग अंग्रेजों की बनाई घड़ी के दाएं से बाएं घूमने के सिद्धांत से सहमत नहीं। पुरातन काल से ही वो समय को बाएं से दाएं घुमता हुआ ही मानते हैं। गोंडवाना टाइम्स की घड़ियां आम घड़ियों की मशीन में पार्ट्स को उल्टा लगाकर तैयार किए जाते हैं।





और भी पढ़े : दो बहनों का विवाद साबित हुआ जानलेवा

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : पुलिस बोरतलाव द्वारा अवैध मवेशी तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

ये है इसके पीछे मान्यता
बसंत ने बताया कि गोंडवाना समाज प्रकृति के नियमों और सिद्धांतों पर चलता है। बसंत ने बताया कि पृथ्वी भी दायें से बायें ओर घूमती है। सूर्य, चंद्रमा और तारे भी इसी दिशा में अंतरिक्ष में यात्रा करते हैं। यहां तक कि नदी-तालाब में पड़ने वाले भंवर और पेड़ के तने से लिपटी बेल सभी की दिशा यही होती है। कुदरत की परिक्रमा के इस नियम को ही गोंडवाना समुदाय के आदिवासी अपने जीवन में मानते हैं। इतना ही नहीं गोंड आदिवासी समुदाय में शादी के वक्त फेरे भी एंटी क्लॉक वाइस होते हैं। धार्मिक जगहों पर बनने वाले स्वास्तिक को भी गोंड आदिवासी इन्हीं मान्यताओं की वजह से बाएं तरफ से बनाते हैं।





और भी पढ़े : इंडियन आइडल के मंच पर गाया -100बचपन का प्यार

बसंत ने बताया कि पूवर्जों ने उन्हें बताया है कि सेमी, लौकी, करेला, कद्दू की लताएं भी एंटी क्लॉक वाइस बढ़ती हैं। खेतों की जोताई करने किसान हल भी दाएं से बाएं ही चलाते हैं। तेल निकालने में उपयोग होने वाली घानी (कोल्हू) में भी बैल दाएं से बाएं ही घूमता है। छत्तीसगढ़ के गोंड आदिवासियों के अलावा गोंडवाना टाइम्स और प्रकृति के इन नियम कों को महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश में रहने वाले गोंड आदिवासी भी मानते हैं।





और भी पढ़े : सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र जारी करने के संबंध में राजस्व विभाग और वन विभाग को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

अंग्रेजों का सीधा आदिवासियों के लिए उल्टा
अंग्रेजों की बनाई घड़ियों में सेकंड का कांटा दाएं से बाएं घूमता है। इसे आदिवासी समुदाय उल्टा मानता है। प्रकृति से जुड़ी उनकी सोच के मुताबिक आम घड़ियां प्रकृति के दिशा से उल्टी हैं. इसलिए वो उनका इस्तेमाल नहीं करते। आम घड़ियों की चाल को गोंड आदिवासी उल्टा मानते हैं। इनके मुताबिक प्रकृति जिस दिशा में परिक्रमा करती है वही इनके लिए सीधी दिशा है।





और भी पढ़े : बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन कराना आवश्यक

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : कामधेनु विश्वविद्यालय में निःशुल्क प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज  शिविर के द्धितीय चरण का आयोजन            

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link