• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्टूडेंट्स को मिलेगा ऑन स्पॉट एडमिशन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 नवम्बर 2021,  11:56 AM IST

डिप्लोमा, बीटेक ऑनर्स व एमटेक में आज से

तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद भी सीटें खाली रहने की वजह से आगे के प्रवेश के लिए पीईटी और पीपीटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। यहां बीटेक आनर्स प्रोग्राम के तहत आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस इंजीनियरिंग कोर्स इस बार शुरू किए हैं। इसी तरह त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के तहत इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग और माइनिंग की शुरुआत की है। साथ ही स्ट्रक्चरल, बायोमेडिकल, एनर्जी एंड इनवायरमेंट, वीएलएसआई, एम. प्लान तथा वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एम.टेक कोर्स शुरू किया है। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय द्वारा इसे लेकर कॉलेजों को भी जानकारी भेजी गई है।





और भी पढ़े : सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद ढहे 2 मकान

 





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

स्टूडेंट्स इस तरह ले सकेंगे प्रवेश, पंजीयन का मौका
इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए पीईटी और पीपीटी में शामिल उम्मीदवार और एमटेक में प्रवेश के लिए गेट स्कोर कार्ड प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा और डीवीसी (दस्तावेज परीक्षण) तैयार करना होगा। कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि विवि में संचालित कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और बस दोनों की व्यवस्था रहेगी।





और भी पढ़े : दुर्ग में चंदन-तिलक के साथ रोका-छेका अभियान शुरू: विधायक श्री वोरा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link