• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जलप्रपात में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 नवम्बर 2021,  03:18 PM IST

रायपुर से परिवार के साथ नरहरा घूमने आया था; 18 घंटे बाद मिली लाश

दरअसल, 12 साल का शेख अर्शसलाम रायपुर के पंडरी इलाके से अपने चाचा और परिवार के लोगों के साथ नरहरा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया था। सभी दोपहर के वक्त नहा रहे थे। इस दौरान शेख अर्शसलाम भी अपने चाचा के साथ नहा रहा था, लेकिन पैर फिसलने से वो और उसका चाचा शेख अजीज गहरे पानी में डूब गए थे। आस-पास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, जिससे शेख अजीज को तो बचा लिया था। मगर शेख अर्शसलाम का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।





और भी पढ़े : सुंदरता पर लगा ग्रहण

हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह से पुलिस को इस बात की सूचना थी। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। जिसकी वजह से पुलिस को देर से जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक शाम हो चुकी। इसके चलते रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। अगले दिन सोमवार को गोताखोरों ने बच्चे को तलाशने फिर से रेस्क्यू शुरू किया, तब करीब सुबह 10 बजे बच्चे का शव मिली है। शव को पानी से निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है।





और भी पढ़े : शाम होते ही डूब रहा अंधेरे में

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link