• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कैंडिडेट चयन के लिए रायपुर पहुंचे पुनिया
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 नवम्बर 2021,  02:42 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बोले- सरकार ने अच्छा काम किया, लोग प्रभावित हैं, कांग्रेस ही विकल्प

निकाय चुनावों को लेकर पुनिया ने कहा कि हर चुनाव चैलेंजिंग रहता है, लेकिन जो परिणाम आएंगे उसका अंदाज लगाया जा सकता है। पिछले जो नगरीय निकाय के मुख्य आम चुनाव हुए थे उसमें 10 में से 10 पर कांग्रेस को जीत मिली। सरकार ने जो अच्छा काम किया था और जनता में जो पकड़ है, जनता प्रभावित है इसलिए स्वाभाविक रूप से कांग्रेस एक मात्र विकल्प है।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से 50 हजार टन धान आने की आशंका

इन जगहों पर होने हैं चुनाव
प्रदेश के 10 जिलों के 15 शहरों में निकाय चुनाव के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा। 16 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव भी होगा। नामांकन की प्रक्रिया 27 नवंबर से ही शुरू होगी। 23 दिसंबर की रात तक मतगणना के बाद विजेता की घोषणा भी कर दी जाएगी। नगर पालिक निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य है। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा





और भी पढ़े : कलेक्टर ने स्कूलों के पुनः संचालन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link