• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
IND vs NZ टेस्ट- भारतीय पारी लड़खड़ाई पटेल भी आउट
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 नवम्बर 2021,  11:26 AM IST

भारत का स्कोर 314/8

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। अब तक IND का स्कोर 100 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन है





और भी पढ़े : मालगांव में गौठान किया अवलोकन

अय्यर का शतक
टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। अय्यर 171 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस का विकेट टिम साउदी के खाते में आया।





और भी पढ़े : 17 विशेषज्ञ डॉक्टरों की हो रही है भर्ती

डेब्यू टेस्ट इनिंग्स में शतक लगाने वाले अय्यर 13वें भारतीय बने।





और भी पढ़े : डेढ़ से दो लाख रुपये मिलेगी सैलरी

साउदी 5 विकेट अपने नाम किए
 कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन उन्होंने रवींद्र जडेजा (50), ऋद्धिमान साहा (1), श्रेयस अय्यर (105) और अक्षर पटेल (3) को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में साउदी ने 13वीं और भारत के खिलाफ तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए।





और भी पढ़े : मतदाता फोटो पहचान पत्र नए सुरक्षा मानकों के साथ स्पीड पोस्ट से पहुंचेंगे मतदाताओं के घर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link