• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सोने-चांदी की चमक बढ़ रही
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 31 मई 2021,  04:19 PM IST

इस माह सोना 2,200 रुपए महंगा होकर 49 हजार पहुंचा, चांदी भी 3,570 रुपए महंगी

इस माह सोना 2,184 और चांदी 3,570 रुपए महंगी 
मई महीने में सोना 2,184 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 48,975 रुपए पर है। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 71,370 रुपए पर पहुंच गई है। यानी मई में ही ये 3,570 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी।





और भी पढ़े : ओस की बूंदों से जालों में बना हार

इस साल के आखिर तक 57 हजार तक जा सकता है सोना
देश के सबसे बड़े ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।





और भी पढ़े : सीने पर पत्थर पटककर युवक की हत्या

अंतरराष्ट्रीय बाजार में  सोना 1,905 डॉलर प्रति औंस पर 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,905 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1,780 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। सुरेंद्र मेहता के अनुसार इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2,200 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।





और भी पढ़े : निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link