• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
SECL के बांकीमोंगरा परियोजना में हादसा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 नवम्बर 2021,  02:31 PM IST

जमीन के नीचे काम करते वक्त कोयले का बड़ा हिस्सा गिरा, मजदूर की मौत

कुदरीपारा निवासी रामचरण उरांव बांकीमोंगरा कोल परियोजना में काम करता था। शनिवार रात को वह ड्यूटी पर आया था। सुबह 6 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होती, लेकिन इसके पहले ही करीब 4-5 बजे के बीच कोयले का बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी सांसें थम गई। बांकीमोंगरा कोल परियोजना में जमीन के नीचे से कोयला निकालने का काम किया जाता है। यहां अलग-अलग शिफ्ट में करीब 200 मजदूर काम करते हैं।





और भी पढ़े : नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर हमला

सुबह रामचरण इस अंडरग्राउंड परियोजना में ड्रिल मशीन के जरिए कोयला निकालने का काम कर रहा था। अचानक किनारे की तरफ से कोयले का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिरा। जिसके बाद रामचरण जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कोयले को उसके ऊपर से हटाया।





और भी पढ़े : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

कर्मचारियों ने प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद मजदूर उसे मालवाहक गाड़ी से ही SECL के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।





और भी पढ़े : अज्ञात कारण से भीषण आग

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link