• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
​​​​​​​भिलाई में कांग्रेस व बीजेपी के पार्षद आज लेंगे फार्म
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 नवम्बर 2021,  12:26 PM IST

तीसरे दिन भी नामांकन जमा करने में नहीं दिखी रुचि, भिलाई से सिर्फ एक फॉर्म जमा

हालांकि सभी निकायों में एनओसी लेने के लिए दावेदारों की भीड़ लगी रही। वहीं, पार्षद पद के उम्मीदवारों से प्रतिदिन का लेखा-जोखा एवं अन्त में निर्वाचन व्यय का सार प्राप्त करने के लिये जिला स्तर पर प्रत्येक 7 वार्ड के लिए दो सदस्यीय व्यय लेखा संपरीक्षक दल का गठन किया गया है। इन दलों का कार्यालय संबंधित निकायों में बनाया गया है। वर्तमान में कांग्रेस-भाजपा चारों निकायों में दावेदारों की सूचि तैयार करने में लगी है। एक दिसंबर सूची जारी करने की तैयारी है। इसे लेकर बैठकें जारी है।





और भी पढ़े : वित्तीय अनियमितता के कारण तुरियाबीरा के सचिव निलंबित

भिलाई निगम में अमानत राशि के सवा तीन लाख जमा
निकाय चुनावों के घोषणा के बाद 27 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके चलते निगम दफ्तरों में लोगों की भीड़ लग रही है। इसके चलते भिलाई निगम से अब तक कुल 101 लोगों ने एनओसी ले चुके हैं। जबकि रिसाली निगम से 202 और भिलाई- चरोदा निगम से 188 लोगों ने नो ड्यूस सार्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा भिलाई निगम में अब तक अमानत राशि के रूप में 3 लाख 15 हजार रुपए जमा हो चुका है। इस प्रकार नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी अभ्यर्थियों को दी जा रही है, ताकि दिक्कत सामने न आए।





और भी पढ़े : ड्रोन से देखिए बाहुबली वाटर फॉल की खूबसूरती

प्रत्याशियों के आय-व्यय की जानकारी रखने टीम गठित
व्यय के लिए अनुमोदित दर सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के 171 वार्ड के लिए 27 व्यय संपरीक्षक दल का गठन किया गया है, जिन्हें 01 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएल.वर्मा ने व्यय लेखा से संबंधित सभी अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देश जारी किया है। व्यय लेखा के नोडल अधिकारी देवेन्द्र चौबे ने बताया की 1 दिसम्बर की दोपहर 12 बजे आयोजित प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से प्राप्त व्यय लेखा संधारण की जानकारी दी जाएगी।





और भी पढ़े : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा

जामुल में पांच ने ऑनलाइन फॉर्म भरा, कापी जमा नहीं
निकाय चुनावों में पहली बार फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे भरने के बाद फॉर्म की हार्डकॉपी भी निकायों में जमा करना है। लेकिन इसे लेकर अभी से दावेदारों के बीच कनफ्यूजन की स्थिति बन रही है। ऐसा ही घटनाक्रम जामुल पालिका में घटित हुआ। यहां से सोमवार को पांच दावेदारों ने ऑनलाइन नामांकन पत्र तो भर दिया। लेकिन इसकी हार्डकॉपी पीठासीन अधिकारी को जाम नहीं कराई। इसके चलते अधिकारियों ने उस आवेदन जाम श्रेणी में मानने से इंकार कर दिया। इस प्रकार नामांकन फार्म की हार्ड कापी जमा होने के बाद ही आवेदन मान्य किया जाएगा।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी

ऑनलाइन फॉर्म भरने से ही नामांकन प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा। इस संबंध में पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रत्याशियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्डकॉपी संबंधित निकाय के पीठासीन अधिकारी के पास जमा करनी होगी। इसके बाद ही नामांकन पूरा माना जाएगा।





और भी पढ़े : जुड़वा होने का फायदा उठाकर 9 साल तक बचता रहा ठग

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link