• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दिव्यांग दिवस आज
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 दिसम्बर 2021,  01:18 PM IST

दिव्यांग विश्वविद्यालय का ब्लूप्रिंट राज्यपाल को सौंपा

इस वजह से राज्यपाल अनुसुइया उइके को आकांक्षा के अध्यक्ष केके नायक और लायंस इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड इम्पावरमेंट रायपुर के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरल ने नए विवि का ब्लूप्रिंट सौंपा है। यह विवि खुलने पर 21 प्रकार की दिव्यांगता से प्रभावित लोगों के लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं शोध कार्य, उच्च गुणवत्ता नियंत्रण और नवाचारी गतिविधियां पढ़ाई जा सकेगी।





और भी पढ़े : राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट हुआ जारी

सिकलसेल व एसिड अटैक प्रभावित भी
ये हैं 21 प्रकार की दिव्यांगता - सिकलसेल व एसिड अटैक प्रभावित, मूक बधिर, कम दिखना - दृष्टि बाधित, कुष्ट रोग से मुक्त इंसान, सुनने में कठिनाई, हाथ-पांव चलने में दिक्कत, बौद्धिक दिव्यांगता, बौनापन, मानसिक अवसाद से बीमार, ठीक से बोल नहीं पाना, सेरेबल पालसी, मांस-पेशी की दिकक्तें, ब्रेन लकवा, थलसेमिया, भाषा बोलने में कठिनाई, हिमोपिलिया, मल्टीपल डिसएबिलिटी इंक्लूडिंग डीफ ब्वाइंडनेस, पार्किनसंस डिजीज, क्रॉनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन।





और भी पढ़े : रायपुर में रविवार को भी खुलेंगी दुकानें

खास बातें





और भी पढ़े : अन्य दिनों में रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

देश में 2.2 प्रतिशत दिव्यांग हैं।





और भी पढ़े : शॉर्ट सर्किट

गांवों में 2.3 और शहरों में 2 फीसदी रहते हैं।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा

महिलाओं से अधिक पुरुष दिव्यांग हैं।





और भी पढ़े : 6 नवंबर तक और गिरेगा पारा

सात साल या उससे अधिक उम्र के 52.2 प्रतिशत साक्षर हैं।





और भी पढ़े : Bharti Airtel ने पेश किया जबरदस्त रिजल्ट

15 वर्ष व उससे अधिक आयु के 19.3 फीसदी मिडिल स्कूल से अधिक पढ़े हैं।





और भी पढ़े : चौथी तिमाही में 164% बढ़ा प्रॉफिट

3 से 35 साल तक के 62.9 प्रतिशत दिव्यांग साधारण स्कूलों में नामांकित थे।





और भी पढ़े : महापौर ने महिला स्वसहायता समूह

अकेले रहने वाले लगभग 3.7 प्रतिशत हैं।





और भी पढ़े : शिल्पियों

76.4 फीसदी को सहायता ही प्राप्त नहीं हुई।





और भी पढ़े : बुनकरों द्वारा निर्मित उत्पादों के मार्केटिंग के लिए शो-रूम सीमार्ट का किया शुभारंभ

दिव्यांगों में से केवल 28.8 प्रतिशत के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र था।





और भी पढ़े : जिले में खुलेंगी सस्ती दवा की छह दुकानें

शादी एक उत्तरदायित्व
^शादी एक उत्तरदायित्व है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दो दिव्यांगों के विवाह से उनकी संतान पर तो असर नहीं पड़ेगा। इससे दिव्यांगता के बढ़ने की आशंका रहती है। इसके प्रति जागरूकता की जरूरत है। खासतौर से जेनेटिक बीमारियों से प्रभावित लोगों में। विवाह एक दूसरे को सहारा देने व जिम्मेदारी उठाने के लिए हो तो बेहतर है।
-डॉ. सुरभि दुबे, मनोरोग चिकित्सक





और भी पढ़े : MP

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link