• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बालोद
डेंगू से लग रहा डर जिले में 10 पॉजिटिव मिलें
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 8 दिसम्बर 2021,  10:47 AM IST

अभी भी सो रहा विभाग, दस बॉटल टेमिफोस दवा की सप्लाई लेकिन 5 ब्लॉक में छिड़काव शुरू नहीं

जिनका इलाज चल रहा है और सभी को प्रशिक्षण दे रहे है। फाइलेरिया के मरीजों में 214 पुरुष हाइड्रोसिल से ग्रसित हैं। ऐसा विभागीय अफसर कह रहे है। यह दोनों बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है। आगे भी इसका खतरा बरकरार है। ऐसे में अब इस बीमारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग मलेरिया शाखा की ओर से 5 ब्लॉक में टेमिफोस दवाई के 10 बॉटल की सप्लाई की गई है। प्रत्येक बोतल में एक लीटर दवाई है। प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 बॉटल की सप्लाई की गई है। जिसका छिड़काव अब तक शुरू नहीं हो पाया है। डेंगू व फाइलेरिया को नियंत्रित करने विभाग औपचारिकता निभा रहा है। पिछले साल 4 बॉटल दवाई खराब हो गई थी।





और भी पढ़े : सुबह 5 से 10 बजे तक

तीन प्रकार के मच्छर से इन बीमारियों का खतरा





और भी पढ़े : ASO के लिए अप्लाई की आज लास्ट डेट

1. क्यूलेक्स





और भी पढ़े : सक्ती में पंजीयन शिविर एवं प्लेसमेंट 20 मई को

  • यह खेतों में गंदे पानी में पैदा होते है।
  • इस बीमारी का खतरा- जापानी बुखार

2. एडीज





और भी पढ़े : ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में 3614 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
  • साफ पानी में कूलर, डिस्पोजल में।
  • इस बीमारी का खतरा- फाइलेरिया, चिकनगुनिया,डेंगू।

3. एनाफिलिस





और भी पढ़े : 22 मई तक करें आवेदन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link