• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिलासपुर
कार की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 8 दिसम्बर 2021,  12:45 PM IST

पुल से 20 फीट नीचे गिरीं दो महिलाएं, युवक ने मौके पर दम तोड़ा

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन के तालापारा निवासी मोहम्मद बशीर (50) पुत्र मोहम्मद शरीफ, रंजीता उर्फ संगीता बंजारे (35) पत्नी बलदाऊ और कुमत बाई उर्फ कारी बरवे (57) पत्नी त्रिलोचन बरवे तीनों कैटरिंग का काम करते थे। उन्हें मंगलवार को उसलापुर स्थित चैतन्य वाटिका में हो रहे एक शादी समारोह में काम मिला था। काम खत्म होने के बाद रात करीब 2.30 बजे तीनों एक बाइक पर घर लौट रहे थे।





और भी पढ़े : कलेक्टर ग्राम मुढ़ीपार में रोका-छेका कार्यक्रम में हुए शामिल

पुल की रेलिंग सिर पर लगने से मौत की आशंका
अभी वे उसलापुर ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस दौरान सिर पर चोट लगने से मोहम्मद बशीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंजीता और कुमत बाई ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में भेज दिया है।





और भी पढ़े : 19 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

परिजनों को घर छोड़कर लौट रहा था कार चालक
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कुरुदंत निवासी कार चालक मनीष तिवारी के किसी रिश्तेदार की ही चैतन्य वाटिका में शादी थी। वह शादी समारोह से अपने परिजनों को घर छोड़ने के लिए गया था। वहां से वह फिर चैतन्य वाटिका लौट रहा था। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और ड्राइवर साइड की ओर से बाइक से टक्कर हो गई।





और भी पढ़े : मिलिट्री स्टेशन के पास फिर उड़ता दिखा ड्रोन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link