• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राहत की खबर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 दिसम्बर 2021,  10:41 AM IST

सीएम मेडिकल कॉलेज से ऑपरेट होगा वायरोलॉजी लैब माइक्रोबायाेलाॅजिस्ट व 4 तकनीशियन को मिला जिम्मा

अधिग्रहण के बाद से उसका अधिकार खत्म हो गया और सरकार को इसकी जरूरत नहीं थी, इसलिए बंद कर दी गई। अब जरूरत पड़ी तो इसे पुन: संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्वयं द्वारा कलेक्ट किए जा रहे आरटीपीसीआर के सैंपलों को मेडिकल कॉलेज भेजेगा। पहले की तरह उन्हें आरटीपीसीआर के सैंपलों को रायपुर, जगदलपुर व राजनांदगांव नहीं भेजना होगा। इससे मरीजों और उनके परिजनों को समय पर रिपोर्ट मिल सकेगी।





और भी पढ़े : स्वरोजगार स्थापना हेतु सहायक साबित हो रही हैं अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम की योजनाएँ

सात दिनों की ट्रेनिंग मेकाहारा में, फिर टेस्टिंग होगी शुरू





और भी पढ़े : कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भाजपा का जेल भरो आंदोलन 16 मई को

आज से पांचों की मेडिकल कॉलेज रायपुर में ट्रेनिंग





और भी पढ़े : वैशाली नगर विधायक के निवास दिनांक १३-०५-२०२२ को ली पर बैठक में बनी रणनीति

सीएम मेडिकल कॉलेज की लैब के लिए पदस्थ डॉक्टर और सहयोगी स्टॉफ सोमवार से मेकाहारा के माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट में 7 दिन की ट्रेनिंग लेंगे। 21 दिसंबर के बीच लैब में जांच शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।





और भी पढ़े : दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग

जिला अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब अधर में





और भी पढ़े : यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब शुरू करने से जिला अस्पताल में बनाई जा रही माइक्रोबायोलॉजी लैब रोक दी गई है। यहां पहले से कुछ काम हो चुका है। यहां की लैब का अभी 10 फीसदी काम ही हुआ है।





और भी पढ़े : हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले से 13810 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

ये माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नॉलॉजिस्ट नियुक्त
डॉ. आरके दामले, माइक्राबायोलॉजिस्ट, प्रेमलाल सिन्हा, लैब टेक्नॉलॉजिस्ट, दीपक चंद्राकर, लैब टेक्नॉलॉजिस्ट, आशीष सिदार, लैब टेक्नॉलॉजिस्ट, रमेश कुमार कंुभकार, लैब टेक्नॉलॉजिस्ट





और भी पढ़े : ट्विनसिटी के सभी चर्च में हुई आराधना

कचांदुर की वायरोलॉजी लैब हम चलाएंगे
कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए कोई सरकारी लैब नहीं होने से हमें जिले के सैंपल रायपुर या राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजने पड़ रहे थे। जिला अस्पताल में बन रही लैब अधूरी है। सीएम मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से हमें तैयार लैब मिल गई है, इसलिए अब हम उसे ही संचालित करेंगे





और भी पढ़े : घरों में उत्सव

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link