• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
डिजिटल हेल्थ मिशन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 दिसम्बर 2021,  11:39 AM IST

1928 यूनिक हेल्थ आईडी का टार्गेट, बने सिर्फ 1309, रैंकिंग में दुर्ग प्रदेश में 17 वें स्थान पर, 52905 आईडी बनाकर छग देश में नंबर-1

यहां के 28 जिलों में संयुक्त तौर पर अन्य प्रदेशों के जिलों से अच्छा काम हुआ है। केंद्र ने 16 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच प्रदेश के 74910 लोगों की हेल्थ आईडी बना लेने का लक्ष्य दिया था। 52905 आईडी बनाने से 71% लक्ष्य हासिल कर लिया है। धमतरी पहले स्थान पर रहा है। यूनिक आईडी में जिले ने बेहतर काम किया है।





और भी पढ़े : BCCI कोरोना प्रोटोकॉल पर सख्त

हर किसी की हेल्थ आईडी
74 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक की एक यूनिक हेल्थ आईडी बनाने की घोषणा की है। इसके तहत हर व्यक्ति की 14 नंबर की हेल्थ आईडी बनाई जानी है। ताकि उस आईडी पर उस व्यक्ति का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहे। चाहे वह किसी भी अस्पताल में दिखाया हो।





और भी पढ़े : महानदी का उद्गम सूखा

सब का मेडिकल रिकॉर्ड
इसे इसलिए शुरू किया गया क्योंकि गैर संचारी रोग जैसे शुगर, बीपी, कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन मरीजों को जीवन पर्यन्त मेडिकल रिकार्ड रखना होता है। लंबे समय तक रिकॉर्ड सहेजना एक चुनौती होती है। हेल्थ आईडी नंबर पर उसका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड रहेगा। उसे वह कहीं से निकाल सकता है।





और भी पढ़े : लग्जरी कार में बैठकर आए थे तस्कर

इलाज में होगी आसानी
डिजिटल हेल्थ आईडी के लिए व्यक्ति आन लाइन भी आवेदन कर सकता है। आगे यह सभी अस्पतालों में ऑनलाइन पंजीकरण कराते ही बन जाएगी। पाइलट प्रोजेक्ट में इसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को बनाने के लिए कहा गया था। जिले में बनी कुल 1309 हेल्थ आईडी जिले के 87 वैलनेस सेंटरों पर बनाई गई है।





और भी पढ़े : लक्ष्य पूरा

हम 20 वें स्थान पर, आगे अच्छा करेंगे
डिजिटल हेल्थ मिशन में देश भर में हम सबसे अच्छा काम किए हैं। प्रदेश के सभी 28 जिलों में दुर्ग को 20 वां स्थान मिला है। आगे हमने अच्छा करने की प्लानिंग बनाई है। पायलेट प्रोजेक्ट में स्वयं को मिले 1938 आईडी के लक्ष्य की तुलना में 1309 ही बना पाए हैं। 





और भी पढ़े : CG में सरकारी शराब की दुकान में नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link