• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अलर्ट रहना जरूरी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 दिसम्बर 2021,  10:04 AM IST

18 वर्षीय युवती व 6 साल के बच्चे को डेंगू, दोनों की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं, सेक्टर-4 में मिला था सीजन का पहला मरीज

सिमटोमेटिक इलाज शुरू कर देने से दोनों की अस्पताल से छुट्टी तो हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है, क्योंकि भिलाई के खुर्सीपार, कैंप, छावनी और चरोदा में हथखोज लो इम्युनिटी वाला क्षेत्र होने के कारण खतरा ज्यादा है। तीन साल पहले 2018 में इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा संक्रमित और चपेट में आने के के बाद दम तोड़ने वाले थे। इसलिए इन क्षेत्रों के संदिग्धों की तुरंत कंफरमेर्टी जांच कराई जा रही है। फिलहाल संदिग्धों की तलाश में स्थानीय अमले को लगाया गया है।





और भी पढ़े : Govt Jobs 2023: कोल इंडिया में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती GATE स्कोर से होगी भर्ती मिलेगी डेढ़ लाख सैलरी

प्रभावित क्षेत्र में सर्वे शुरू : लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह





और भी पढ़े : कार में सवार तीन भाई और एक दोस्त को सामने से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर

09 संदिग्ध सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई
बुधवार को सेक्टर-9 के मैक एलाइजा लैब में कुल 11 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 9 सैंपलों की कंफरमेट्री रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि रैपिड एंटीजन किट से सभी सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई थी।





और भी पढ़े : मोदी सरकार अब क्या नया करने की तैयारी में है जम्मू-कश्मीर में ?

जिला अस्पताल में डेंगू की जांच मशीन खराब
जिला अस्पताल में लगी डेंगू जांच की मशीन खराब पड़ी है। 1 महीना बाद भी उसे नहीं बनाया जा सका है। इसकी वजह सभी सैंपल सेक्टर-9 के लैब भेजे जा रहे हैं। करीब एक महीने से अस्पताल की लैब मेंं डेंगू मशीन खराब पड़ी है।





और भी पढ़े : अरपा को गटर से मुक्त कराने 10.50 किमी की जगह 1800 मीटर नाला बना रहे

भिलाई और चरोदा में केस मिलने से हड़कंप
भिलाई के कैंप और चरोदा के हथखोज में डेंगू का केस मिलने के बाद निगम का हेल्थ विभाग सक्रिय हो गया। दोनों क्षेत्रों में स्थानीय निकाय के कर्मियों ने संक्रमित के घर के आसपास 300 मीटर क्षेत्र में स्प्रे और फागिंग कराया।





और भी पढ़े : जिले में 916 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

11 संदिग्धों की जांच में 2 डेंगू पॉजीटिव
जिले में बुधवार को डेंगू के 11 संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई है। इसमें क्रमश: हथखोज और कैंप निवासी दो व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। सिमटोमेटिक ट्रीटमेंट शुरू कर देने से दोनों की छुट्टी हो गई है। खतरे को देखते हुए सर्वे कराया जा रहा है।





और भी पढ़े : सरकार ने प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के निवास प्रमाणपत्र की बाधा दूर की

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link