• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पिछले साल से 2% ज्यादा को प्रमोशन, 16 बने महाप्रबंधक
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 दिसम्बर 2021,  11:00 AM IST

प्रमोशन पाने वाले 10 अधिकारियों का ट्रांसफर भी कर दिया है, उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई

जीएमसी सीजीएम प्रमोशन के लिए पिछले महीने इंटरव्यू की प्रक्रिया की गई थी। उसके बाद से दावेदारों को सूची जारी होने का इंतजार था। बुधवार की देर शाम वह इंतजार समाप्त हुआ। इस बार सीजीएम बनने के लिए करीब 480 जीएम ने इंटरव्यू दिए थे। इसके बाद यह सूची जारी की गई। सभी को आदेश प्रेषित भी कर दिया गया।





और भी पढ़े : पैसों के अभाव ने ली पिता की जान

सेल और बीएसपी में 16% दावेदारों को मिला प्रमोशन
करीब 480 दावेदारों में 83 जीएम को सीजीएम बनने का अवसर मिला। वहीं बीएसपी के 93 अफसरों ने सीजीएम के लिए दावेदारी की थी। इनमें से 16 सीजीएम बनने में सफल रहे। इस तरह कारपोरेट स्तर पर और बीएसपी में समान रूप से 16% अफसरों को प्रमोशन में कवरेज दिया गया है। सेल स्तर पर प्रमोट होने वाले 83 अफसरों में से सात मेडिकल के हैं। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार था।





और भी पढ़े : ऑनलाइन बिक रहा -100मर्डर-100 का सामान

50 फीसदी अफसरों का दूसरे प्लांटों में तबादला
जीएम से सीजीएम बनने वाले करीब 50 फ़ीसदी अफसरों का दूसरे प्लांट ट्रांसफर किया गया है। इनमें बीएसपी के 16 में से 10 अफसर शामिल हैं। जिसमें मेडिकल से डॉक्टर प्रतिभा इस्सर शामिल हैं। उन्हें राउरकेला भेजा गया है। प्रमोद होने वाले अफसरों की इतनी बड़ी संख्या में तबादला किए जाने का भी यह पहला अवसर था। पिछली बार 30% का ट्रांसफर किया गया था। इस बार इसे बढ़ाया गया है।





और भी पढ़े : सात साल मोदी जी देश में नहीं घूमे बल्कि देशवासियों को घुमायाः कुलबीर

पिछले बार सिर्फ 14 % अफसरों का हुआ प्रमोशन
सेबी चेयरमैन और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने बताया कि इस बार सेल और प्लांट स्तर पर समान रूप से 16% अफसरों को प्रमोशन दिया गया है यह पिछले कई वर्षों के कमरे से अधिक है पिछली बार तो 14% अफसरों को ही प्रमोशन का अवसर दिया गया था। इस बार इसमें 2 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई। इससे सेल और बीएसपी के अफसर खुश हैं। उन्होंने प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत किया है।





और भी पढ़े : प्राकृतिक आपदा के एक प्रकरण में 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

बीएसपी में सीजीएम बनने वाले अफसरों में ये शामिल
अरविंद कुमार एसएमएस 3, दीपक जैन ईटीएल, ज्ञानेश झा एमआरडी, एम तिरुमला राव प्रोजेक्ट, मनोहर लाल एसपी 3, प्रकाश भोंडेकर यूआरएम, डॉ प्रतिभा इस्सर मेडिकल, प्रवीण राय भल्ला आरएमडी, राजीव श्रीवास्तव कोक ओवन, आरके बिसारे पीएम, सौम्या टोकदार ब्लास्ट फर्नेस, सौरभ सिन्हा एचआरडी, तपन कुमार पीयूआर, तरुण कंनार, उमेश भारद्वाज, विशाल शुक्ला शामिल हैं।





और भी पढ़े : Railway RRB ALP Bharti: रेलवे में 45 साल वाले भी बन सकते हैं ड्राइवर

इन पदोन्नत अफसरों का हुआ तबादला
अरविंद कुमार बोकारो, दीपक जैन बर्नपुर, ज्ञानेश झा बोकारो एसआरयू, तिरुमल राव बोकारो, मनोहर लाल बोकारो, प्रकाश भोंडेकर दुर्गापुर, प्रतिभा इस्सर राउरकेला, प्रवीण राय भल्ला बर्नपुर, सौरव सिन्हा कोलकाता और विशाल शुक्ला सलेम भेजे गए हैं। इनके स्थान पर 10 अफसर दूसरे प्लांट से बीएसपी आएंगे। इसे लेकर सूची जारी कर दी गई है। इसके अलावा सभी अधिकारियों को सूचना भी प्रेषित कर दी गई है। जल्द ही सभी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।





और भी पढ़े : ITI

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link