• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
भाजपा का घोषणा पत्र जारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 दिसम्बर 2021,  11:51 AM IST

भाजपा का दावा- यूथ को रोजगार के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई खोलेंगे, 100 बिस्तर का अस्पताल भी

पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला प्रभारी खूबचंद पारख, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक नंदे साहू, देवजी पटेल व अंबिका यदु ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें सभी 40 वार्डों में राशन दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जो कांग्रेस ने बंद कर दी, उन्हें फिर से चालू करने, युवाओं के लिए सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम बनाने, सभी वार्डों ढंकी हुई नाली बनाने और गांव और शहरी क्षेत्र के सभी तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण का दावा किया है।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

मूणत ने कहा कि बीरगांव को व्यवस्थित टाउनशिप बनाने का रोडमैप बनाया गया है। संकल्प पत्र में लोगों को सड़क, बिजली, नाली, गार्डन, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं दिलाने की चिंता की गई है। पहले बीरगांव में पेयजल की अच्छी व्यवस्था नहीं थी। हाईस्कूल-कॉलेज और अस्पताल नहीं था। जब भाजपा की सरकार थी, तब इसकी व्यवस्था की गई थी।





और भी पढ़े : वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति

संकल्प पत्र में ये वादे भी





और भी पढ़े : अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तिथि मे वृिद्ध

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link