• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिलासपुर में अब हैजा का खतरा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 दिसम्बर 2021,  12:02 PM IST

CIMS में भर्ती मरीजों के सैंपल में मिला बैक्टेरिया; तालापारा, टिकरापारा, मरीमाई, तारबाहर और विनोबा नगर का पानी दूषित

अब तक तालापारा, तारबाहर, टिकरापारा, जरहाभाठा मिनी बस्ती, विनोबा नगर में डायरिया के 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। करीब 50 मरीजों को CIMS और जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के रिकॉर्ड में डायरिया से 4 मौत ही बताई गई है। निगम प्रशासन ने पहले पानी साफ होने का दावा किया था। हालांकि बाद में इन इलाकों से दोबारा सैंपल लेकर जांच कराई गई, जिसमें 5 जगह की रिपोर्ट में दूषित पानी मिला है।





और भी पढ़े : 26 साल के नीरनिधि ने किया टॉप

पानी भी है दूषित, निगम प्रशासन है उदासीन
डायरिया फैलने की वजह जानने के लिए पहली बार पानी का सैंपल लेकर जांच की गई। पहली रिपोर्ट में पानी साफ मिला था। तब प्रभावित क्षेत्रों से दोबारा सैंपल लेकर बैक्टीरियल जांच के लिए CIMS के वायरोलॉजी विभाग भेजा गया। इस बार तालापारा और तारबाहर इलाकों से 21 सैंपल लेकर जांच की जा रही है। हालांकि अभी पूरी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। कुछ जगहों के सैंपल में सामान्य डायरिया और टाइफाइड के बैक्टीरिया मिले हैं। इसकी पुष्टि डीन डॉ. केके सहारे ने की है।





और भी पढ़े : अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

क्या है ई-कोलाई बैक्टीरिया
ई-कोलाई इश्चेरिचिया कोलाई का संक्षिप्त रूप है। यह एक तरह का बैक्टीरिया है जो मनुष्यों और पशुओं के पेट में हमेशा रहता है, इस बैक्टीरिया के ज्यादातर रूप हानिरहित हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो पेट में मरोड़ और दस्त जैसे लक्षण पैदा करते हैं। कई बार इनकी वजह से लोगों का गुर्दा काम करना बंद कर देता है और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।





और भी पढ़े : भूकंप के तेज झटकों से तीन लोगों की मौत

पाइप लाइन के जरिए घरों में पहुंच रहा गंदा पानी
लगातार मरीज मिलने के बाद भी नगर निगम बार-बार यह दावा करता रहा कि पानी साफ है। दिखावे के लिए एक दो जगह से पाइप लाइन को सुधारा गया है, लेकिन अभी भी ज्यादातर जगहों में पाइप लाइन नालियों के अंदर से गुजरी है और इससे घरों में गंदा पानी पहुंचने की बात कही जा रही है। इससे लोगों के बीमार होने की संभावना बनी हुई है।





और भी पढ़े : 27 हुए घायल

CMHO बोले सैंपल की जांच में मिले दूषित पानी
CMHO प्रमोद महाजन ने कहा कि तालापारा, टिकरापारा, मरीमाई, तारबाहर और विनोबा नगर से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए CIMS के लैब में भेजा गया था। इनमें 5 जगहों के सैंपल की जांच में दूषित पानी मिला है। 3 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई। दूषित पानी पीने से ही डायरिया फैलने की आशंका है।





और भी पढ़े : 600 साल पुराने मेले में पहुंचे भूपेश बघेल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link