• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
5 साल की बच्ची 40 देश घूम चुकी; इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम भी दर्ज
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 जून 2021,  01:53 PM IST

पेरेंट्स बोले- अकेला न छोड़ना पड़े इसलिए हमेशा साथ ले गए

दरअसल, सोनिया और नरेन बुलानी थाईलैंड के प्रमुख बिजनेसमैनों में से हैं और मूल रूप से अजमेर के रहने वाले हैं। उनका कारोबार कई देशों में फैला है। सोनिया बताती हैं कि बेहतर पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को पूरा समय दें। यही वजह है कि धनारी को कभी अकेला छोड़कर यात्रा पर नहीं जाते हैं। हर वक्त वह उनके साथ ही रही। बिजनेस मीटिंग्स में भी धनारी साथ ही रहती है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि हमें धनारी की वजह से कोई टूर कैंसल करनी पड़ी हो।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री के सलाहकार का दौरा कार्यक्रम स्थगित

इन देशों की कर चुकीं यात्रा
धनारी अब तक थाईलैंड, UAE, आइवरी कोस्ट, इंडोनेशिया, मलेशिया, हंगरी, जर्मनी, फ्रांस, इंटली, बुर्कीना फासो, सिंगापुर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्विजरलैंड, घाना, UK, टर्की, हांगकांग, वियतनाम, बेल्जियम, फिलिपींस, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जापान, श्रीलंका, कंबोडिया, ग्रीस, USA, ओमान, नेपाल, भूटान, म्यांमार, माकाओ, ताइवान, इथाोपिया और नाइगर सहित अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं।





और भी पढ़े : महिला श्रमिकों की अब 20 हजार रुपए प्रसूति सहायता

पहली यात्रा थाईलैंड से भारत की
सोनिया ने बताया कि पहली बार धनारी ने चार साल पहले थाईलैंड से भारत की यात्रा की थी और आखिरी बार उसने नाइगर की यात्रा की थी। कई देश तो ऐसे हैं, जहां धनारी 4-5 बार गई है, यहां की एयरलाइंस का स्टाफ भी उसे पहचानने लगा है। एयर होस्टेस उसके साथ सेल्फी लेती हैं। एयरलाइंस भी धनारी के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट देती है।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने 15 जुलाई तक दिग्विजय स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

हवाई यात्रा में ड्राईंग बनाती है
सोनिया ने बताया कि थाईलैंड के स्कूल में के-2 कक्षा में पढ़ने वाली धनारी को हवाई यात्रा के दौरान ड्राइंग बनाना पसंद है। वह घंटों एयर होस्टेस से बातें करती है। यात्रा के दौरान हम हमेशा थाईलैंड का ही टाइम फॉलो करते हैं। धनारी के सोने-जागने और खाने का समय उसी हिसाब से तय किया जाता है। खासतौर से अफ्रीकी देशों की यात्रा पर 7-8 घंटे समय अंतराल रहता है। ऐसे में थाईलैंड के समय के मुताबिक ही धनारी को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाता है।





और भी पढ़े : नया ग्राम पंचायत बनने के एक साल के भीतर ही महेशपुर को मिला नवनिर्मित पंचायत भवन

रोते-बिलखते नहीं, हंसकर तय करती है सफर
सोनिया बताती हैं कि जहां बच्चे सफर के दौरान रोते-बिलखते हैं, वहीं धनारी ट्रेवलिंग के दौरान हंसती है।





और भी पढ़े : 606.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

माेबाइल-टेबलेट से दूरी, बहलाने के लिए माइंड गेम्स





और भी पढ़े :

साेनिया ने कहा कि वे सफर और आम दिनाें में घर पर बहलाने के लिए धनारी काे माेबाइल फाेन, टेबलेट या अन्य काेई गैजेट्स कभी नहीं देतीं। धनारी काे माइंड गेम्स पसंद हैं। प्लास्टिक पैकिंग वाले फूड से भी दूर ही रहती हैं। धनारी जिद नहीं करे इसलिए घर का काेई और सदस्य भी डिब्बाबंद प्लास्टिक पैकिंग वाली काेई खाद्य सामग्री नहीं खाते। जिन देशाें की यात्रा की है, वहां भी हाेटल-रिसाेर्ट आदि ऐसे स्थानाें पर लिया जाता है, जहां से प्रकृति काे करीब पा सकें।





और भी पढ़े : स्कूल की बिल्डिंग कमजोर

वर्ल्ड टूर का है प्लानिंग
सोनिया ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी देशों में फ्लाइट मूवमेंट बंद है। हमने धनारी के साथ वर्ल्ड टूर प्लान किया है, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल यह पूरा नहीं हो सका। जैसे ही फ्लाइट्स का मूवमेंट होगा, फिर से किसी नए देश का टूर प्लान करेंगे।





और भी पढ़े : एक ही दिन में 76 पॉजिटिव केस

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link