• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नारायणपुर
IED ब्लास्ट की चपेट में आए 2 मजदूर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 दिसम्बर 2021,  03:46 PM IST

पंप हाउस में तोड़-फोड़ के बाद माओवादियों ने लगा रखी थी IED, मरम्मत के दौरान हुआ ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की रात नक्सलियों ने अंजरेल गांव के BSF कैंप से महज 1 किमी की दूरी पर स्थित पंप हाउस में पंप को तोड़ दिया था। मौके पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टर भी लगाए गए। माओवादियों ने यहां सामान के नीचे एक प्रेशर IED भी दबा कर रखी थी जिसकी क्लिप टूटे फूटे सामानों में लगी हुई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह पंप हाउस की मरम्मत करने के लिए आंध्रप्रदेश के सेख असलम (36) और तोड़की गांव के रहने वाले पवन पात्र (40) पहुंचे थे।





और भी पढ़े : कलेक्टर जनदर्शन

दोनों ने पहले यहां रखे बैनर पोस्टर को हटाया, फिर माओवादियों ने जिन सामानों की तोड़-फोड़ की थी उसकी मरम्मत करनी शुरू कर दी। इस बीच टूटे सामान के नीचे नक्सलियों ने जो प्रेशर IED दबा कर रखी हुई थी वो ब्लास्ट हो गया। जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए संकेत

मौके पर पहुंचे जवानों और आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो दोनों के सिर, चेहरा और हाथ में गंभीर चोटें आईं है। इधर इस घटना के बाद इलाके की सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है।





और भी पढ़े : फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link